Gold Price :सोने के दाम लगातार बढ़ रहे हैं। सोने के दामों में आई तेजी के बाद कुछ दिन की हल्की गिरावट देखने को मिली है, परंतु फिर भी सोना 1 लाख के पास ही टिका हुआ है। सर्राफा बाजारों में तो सोना एक लाख से ज्यादा का मिल रहा है। सोने के दामों को लेकर एक्सपर्ट ने बता दिया है कि 2026 तक सोने के दाम कितने होंगे।
सोना इस साल लगातार उतार चढ़ाव के दौर से गुजर रहा है। सोने के दामों ने 16 जून को एक ऐसा रिकॉर्ड बना दिया है, जिकसी कल्पना लोगों ने दिसंबर तक की थी। सोने के दाम 16 जून को एमसीएक्स पर 101078 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गए। सोने के दामों में इस तेजी ने सबको हैरान कर दिया।
पिछले सप्ताह कैसे रहे हैं सोने के दाम
इस पूरे हफ्ते में रही सोने की कीमतों पर नजर डालें तो इस समया में सोने के खरीदारों के लिए एक राहत भरी खबर है। इस पूरे सप्ताह में सोने के दाम में कटौती दर्ज की गई है। ऐसे में सोने के रेट (Gold Rate) दोबारा से 99,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से कम हो गए हैं।
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार वर्तमान में 24 कैरेट सोने के रेट के 98,691 रुपये प्रति 10 ग्राम हैं। वहीं, एक सप्ताह पहले ठीक इसी दिन सोने के रेट 99,058 रुपये थे। ऐसे में एक सप्ताह में सोने के रेट में 367 रुपये की कटौती हुई है।
क्यों बढ़े सोने के दाम
सोने के दाम बढ़ने का कारण इजराइल और इरान का युद्ध रहा है। इस युद्ध के कारण सोने की कीमतों में अचानत तेजी देखी गई। वैश्विक बाजार में गिरावट के डर से लोगों ने अपनी पूंजी को निकालकर सोने में लगाया। जिससे सोने की अचानक मांग बढ़ते ही सोना (Gold Rate) नए कीर्तिमान पर जा पहुंचा।
इस साल सोने में हुई इतनी बढ़ौतरी
इस साल की शुरुआत यानी 1 जनवरी से अब तक के सोने के रेट की बात करें तो 24 कैरेट सोने के रेट 76,162 रुपये से 22,529 रुपये या 29.58 प्रतिशत बढ़कर 98,691 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गए हैं। वहीं, चांदी की कीमतें भी 86,017 रुपये प्रति किलोग्राम से 20,181 रुपये या 23.46 प्रतिशत बढ़कर 1,06,198 रुपये प्रति किलोग्राम हो गए हैं।
आगे कितने रहेंगे सोने के दाम
भविष्य में सोने के दाम पूरी तरह से परिस्थितियों पर निर्भर रहने वाले हैं। अलग-अलग विशेषज्ञों के सोने के दामों (Gold Rate) को लेकर अलग-अलग रहे हैं। गोल्डमैन का अनुमान है कि अगर परिस्थितियों ऐसी ही रहती हैं तो साल के अंत तक सोने के दाम भारतीय मुद्रा के हिसाब से 138000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच जाएंगे।
जबकि दूसरे विशेषज्ञ जॉन मिल्स का मानना है कि परिस्थितियों ठीक हो जाएंगी और सोने के दाम भारतीय मुद्रा के हिसाब से गिरकर 56000 रुपये प्रति दस ग्राम पर आ जाएंगे। इनसे इतर सिटी रिसर्च की एक रिपोर्ट आई है जिसमें कहा जा रहा है कि अब वैश्विक परिस्थितियों का सोने पर असर नहीं होने वाला है और बाजार मजबूत होंगे। ( 23 june gold price )
इससे सोने की मांग लगातार गिरती जायेगी और जनवरी 2026 तो छोड़ उससे पहले ही सोना 95000 पर आ जाएगा। जून 2026 तक सोने के दाम 77 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ जाएंगे।