Gold Price Update : सोने की कीमतों मेंएक बार फिर से तेजी दर्ज की जा रही है। आज सोने की कीमतों में बंपर तेजी आइए है। कीमतों में तेजी आने की वजह से आम लोगों की परेशानी बढ़ रही है। बता दें कि आज सोना (Today Gold Price) 1 लाख 40 हजार के आंकड़ों को क्रोस कर गया है। आइए जानते हैं आज आपके शहर में सोने का क्या रेट चल रहा है।
लगातार गिर रही सोने की कीमतों पर अब ब्रेक लग गया है। बता दें कि आज सोने की कीमतों में शानदार तेजी दर्ज की जा रही है। कीमतों में तेजी का ये दौर आने वाले दिनों में भी बरकरार रहने वाला है। आज सोने की कीमतों (Sone ki kemat) ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं। बता दें कि आज सोने की कीमत 1 लाख 40 हजार रुपये के आंकड़ों पर कारोबार कर रही है। खबर में माध्यम से जानिये आज सोने की कीमत कितनी रहने वाली है।
आज इस रेट मिल रहा है गोल्ड-
देशभर में सोने की कीमत में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है। आज 28 दिसंबर की सुबह राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट गोल्ड का भाव बढ़कर 140180 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंची है। बता दें कि आज मुंबई में भी कीमत 1.40 लाख (Gold Price in Mumbai) रुपये प्रति 10 ग्राम के पार जा पहुंची है। आज अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव 4,530.42 डॉलर प्रति औंस के नए पीक पर जा पहुंची है। इस साल घरेलू बाजार में अब तक सोने की कीमत 80.24 प्रतिशत मजबूत हुआ है। उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतों (Gold Price Hike) में तेजी का दौर बना रहने वाला है। कई एनालिस्ट्स ने अगले साल भी गोल्ड में तेजी जारी रहने का अनुमान जताया है।
दिल्ली में इस रेट मिल रहा है सोने की कीमत-
आज दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 140180 रुपये प्रति 10 ग्राम (10 gram Gold Price) पर कारोबार कर रही है। वहीं 22 कैरेट सोने का भाव 128510 रुपये प्रति 10 ग्राम पपर जा पहुंचा है।
मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में सोने का रेट-
फिलहाल मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 128360 रुपये (Mumbai Gold Rate) प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा है। हालांकि 24 कैरेट सोने की कीमत 140003 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है।
पुणे और बेंगलुरु में सोने की कीमत-
पुणे और बेंगलुरु में आज 24 कैरेट गोल्ड की कीमत (24K Gold Price) 140003 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 128360 रुपये प्रति 10 ग्राम पर जा पहुंचा है।
शहर के हिसाब से जानिये सोने की कीमत-
दिल्ली
22 कैरेट सोना – 128510 रुपये
24 कैरेट सोना – 140180 रुपये
मुंबई
22 कैरेट सोना – 128360 रुपये
24 कैरेट सोना – 140003 रुपये
अहमदाबाद
22 कैरेट सोना – 128410 रुपये
24 कैरेट सोना – 140080 रुपये
चेन्नई
22 कैरेट सोना – 128360 रुपये
24 कैरेट सोना – 140003 रुपये
कोलकाता
22 कैरेट सोना – 128360 रुपये
24 कैरेट सोना – 140003 रुपये
हैदराबाद
22 कैरेट सोना – 128360 रुपये
24 कैरेट सोना – 140003 रुपये
जयपुर
22 कैरेट सोना – 128510 रुपये
24 कैरेट सोना – 140180 रुपये
भोपाल
22 कैरेट सोना – 128410 रुपये
24 कैरेट सोना – 140080 रुपये
लखनऊ
22 कैरेट सोना – 128510 रुपये
24 कैरेट सोना – 140180 रुपये
चंडीगढ़
22 कैरेट सोना – 128510 रुपये
24 कैरेट सोना – 140180 रुपये
एक्सपर्ट्स ने दी जानकारी-
गोल्ड के एक्सपर्ट ने जानकारी देते हुए बताया है कि अगले साल दिसंबर तक गोल्ड की कीमत (Gold Price Latest Update) 4,900 डॉलर प्रति औंस तक जा सकती है। उम्मीद लगाई जा रही है कि दुनिया के कई केंद्रीय बैंकों की ओर से अगले साल भी गोल्ड में खरीदारी जारी रहने वाली है।
आज इस रेट मिल रहा है चांदी-
सोने की तरह चांदी की कीमतों में भी तेजी दर्ज की जा रही है। आज चांदी का भाव 240100 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंचा है। इस साल घरेलू बाजार में अब तक चांदी की कीमतों में 163.5 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है। विदेशी बाजारों में चांदी का हाजिर भाव (Silver Price In International Market) 75.63 डॉलर प्रति औंस के नए रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुंचा है। मजबूत औद्योगिक मांग, सुरक्षित निवेश के लिए खरीदारी और ग्लोबल सप्लाई में लगातार कमी आना सोने की कीमतों (Sone ki kemat) में तेजी का अहम कारण हैं।
