Gold Price :बीते कुछ दिनों से सोने की कीमतों में लगातार बढ़ौतरी देखने को मिल रही थी, लेकिन अब दो दिन से सोने की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। अब ऑल टाइम हाई पर पहुंचने के बाद अचानक से सोने के दाम में गिरावट देखी गई है। नई ऊचाई पर पहुंचने के बाद सोने (Sone ke Rate) में 12 हजार की गिरावट आई है। आइए खबर में जानते हैं सोने से जुड़े अपडेट के बारे में।
धनतेरस-दिवाली के बाद अब सोने-चांदी (Gold-Silver Fall) की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। बंपर तेजी के बाद अब एकदम से सोने की कीमतें धड़ाम हुई है। अब अचानक से गोल्ड के भाव (Gold Rates) में 12 हजार की गिरावट देखी गई है। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि 10 ग्राम के दाम क्या चल रहे हैं।
MCX पर सोने-चांदी के भाव
 अब सोने की कीमतों (gold latest Rate) में तकरीबन 9 से 16 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। MCX पर सोने का भाव 1,32,294 रुपये/10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया था, जो अब 11,779 रुपये गिर कर 1,20,515 रुपये/10 ग्राम पर आ गया है। ये तकरीबन 8।90 प्रतिशत की गिरावट है। 
वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX gold rate) पर ही चांदी 1,70,415 रुपये/किलो के ऑल टाइम हाई पर पहुच गई थी जो 26,596 रुपये गिर कर 1,43,819 रुपये के भाव पर आ गई है। यानी सिल्वर में 15.60 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है। ग्लोबल मार्केट में भी सेाने में करीब 8.60 प्रतिशत और 12.60 प्रतिशत की गिरावट रिकॉर्ड की गई है। आंकड़ों के मुताबिक गोल्ड का भाव (Gold ke bhav) ऑल टाइम हाई से 12,000 रुपये गिर गया है।
सुरक्षित निवेश की मांग के चलते बढ़ा सोना
दो दिन की गिरावट के बाद अब एक बार फिर सोने में उछाल दिखा है। सुरक्षित निवेश (Safe-Haven) की मांग बढ़ने के चलते सोना बढ़कर लगभग $4,120/ औंस पर आ गया है, जबकि चांदी $49/औंस के ऊपर ट्रेड कर रही है।
ऑल टाइम हाई से अच्छी गिरावट से भारत-अमेरिका ट्रेड डील की उम्मीद में सोने-चांदी की कीमतों को बल मिला है। दोनों देशों के बीच जल्द ही व्यापार समझौते पर सिग्नेचर होने की खबरों के बीच आज ह एमसीएक्स पर गोल्ड के रेट (Sone ke bhav)में थोड़ी तेजी देखने को मिली है।
एमसीएक्स पर सोने का वायदा कॉन्ट्रैक्ट
वैसे तो एमसीएक्स पर सोने का दिसंबर वायदा  कॉन्ट्रैक्ट (Gold futures contract on MCX) 0.89 प्रतिशत बढ़कर 1,22,938 रुपये/10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। वहीं चांदी का दिसंबर वायदा  कॉन्ट्रैक्ट 0.93 प्रतिशत बढ़कर 1,46,915 रुपये/किलोग्राम पर ट्रेड कर रहा था। विश्लेषकों का कहना है कि  दिसंबर एक्सपायरी के लिए एमसीएक्स पर सोने की कीमतें (Gold prices on MCX) 1,21,500 रुपये से 1,23,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में रह सकती है।
किन कारकों से सोना हुआ प्रभावित
व्यापार और भू-राजनीतिक तनाव
अमेरिका और चीन के बीच व्यापार से जुड़े तनाव और दुनिया भर में राजनीतिक जोखिमों के चलते इन्वेस्टर्स  ने सुरक्षित ऑप्शन माने जाने वाले सोने-चांदी में निवेश (Gold Investment)करना शुरू कर दिया है।
अमेरिका-चीन और रूस से जुड़े मामले
इसके साथ ही आपको बता दें कि अमेरिका द्वारा चीन पर नए निर्यात प्रतिबंधों पर भी सोच विचार किया जा रहा है। हालांकि, ट्रंप और शी जिनपिंग के बीच बैठक की योजना से थोड़ी उम्मीदें बंधी हुई है। इसके साथ ही यूक्रेन विवाद को लेकर रूस पर नए अमेरिकी प्रतिबंध भी लगा दिए गए हैं, जिसके चलते भू-राजनीतिक चिंताएं बढ़ी हुई हैं।
ब्याज दर में हो सकती है कटौती
फेडरल रिजर्व (federal Reserve) द्वारा साल के आखिर तक ब्याज दरों में दो बार ओर कटौती की जा सकती है। जब ब्याज दरें घटती हैं, तो सोना-चांदी जैसे गैर-ब्याज वाली संपत्तियों में इन्वेस्टमेंट बढ़ जाता है।
एक्सपर्ट ने दी सोने की राय
रिपोर्ट के मुताबिक विश्लेषकों का कहना है कि एक महत्वपूर्ण बढ़ौतरी के बाद सोने की कीमतों (Sone ke bhav)  ने एक नया रिकॉर्ड कायम कर लिया है और अस्थिरता के चलते सोने की कीमतें लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। वहीं, दूसरी ओर इसमें उतार-चढ़ाव भी आ रहा है।
उनका कहना है कि 1979 के बाद से अपनी सबसे बड़ी वार्षिक बढ़ौतरी की ओर बढ़ रहे सोने में सालाना आधार पर आई 54 प्रतिशत की बढ़ौतरी ने मार्च में 3,000 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस मनोवैज्ञानिक प्रतिरोध स्तरों को तोड़ दिया है और अक्टूबर में 4,000 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के प्रमुख मनोवैज्ञानिक प्रतिरोध स्तरों को भी तोड़ा है।
क्यों गिरे सोने के भाव
ग्लोबल मार्केट में अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने के चलते सोने की कीमतों में नरमी देखी जा रही है, क्योंकि निवेशक इस सप्ताह के आखिर में अमेरिका से आने वाले महंगाई के आंकड़ों के वेट में थे। बता दें कि ये आंकड़े फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों (Federal Reserve interest rates) पर अगले कदम पर प्रभाव डाल सकते हैं।
ग्लोबल मार्केट में सोने का स्पॉट प्राइस 0.2 प्रतिशत की गिरावट के साथ 4,084.29 डॉलर प्रति औंस पर आ गए थे, जबकि दिसंबर डिलीवरी के लिए अमेरिकी सोना वायदा 0.9 प्रतिशत बढ़कर 4,100.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है।

 
			 
                                 
                              
		 
		 
		 
		