Gold Price : सोने-चांदी की कीमतें हर रोज अपडेट होती है। पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में नरमी देखने को मिल रही थी और अब अचानक से सोना महंगा हो चला है। इस समय में सोना एक बार रॉकेट बन गया है। एक्सपर्ट के अनुसार सोना जोरदार उछाल के बाद अब पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाला है, जिससे पता चलता है कि अभी सोने की कीमतों (Gold-Silver Price) में ओर तेजी आने की संभावना है।
इस वेडिंग सीजन में धूम धड़ाके के बीच सोने की चमक बुलेट ट्रेन जैसी रफ्तार से दौड़ लगा रहे हैं।सर्राफा बाजार में आज दूसरे दिन भी सोना महंगा हुआ है।
अगर आप भी आज सोना (Sone Ke Bhav) खरीदने का सोच रहे हैं बता दें कि आज 13 जून को सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने की कीमत में तेजी आई है और इसके साथ ही बताया जा रहा है कि सोना जल्द ही 1 लाख पार कर सकता है।
जानिए क्या है एक तोला सोने का भाव
आज 13 जून को सर्राफा खुलने के साथ ही 24 कैरेट सोने के भाव (24 carat gold rate)में 880 रुपये का उदाल आया है, जिसमे बाद इसके भाव बढ़कर 99430 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जबकि बीते दिन इसके भाव 98550 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रही थी।
इसके साथ ही 22 कैरेट गोल्ड के रेट (22 carat gold rates)की बात करें तो उसकी कीमत में 800 रुपये की तेजी आई है, जिसके बाद इसके भाव 91150 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं। जबकि बीते दिन इसके भाव 90350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहे थे।
18 कैरेट गोल्ड के रेट
वहीं, 18 कैरेट गोल्ड के रेट (18 carat gold rates)में 650 रुपये का उछाल आया है, जिसके बाद इसके भाव उछलकर 74580 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। इसके साथ ही आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोने की खरीदारी से पहले उसकी शुद्धता को जरूर जांचे।
बता दें कि सोने की शुद्धता (Gold Purity) कैरेट में मापी जाती है और कैरेट में 24 कैरेट सोना सबसे प्योर माना जाता है। शुद्धता के साथ-साथ सोने की हॉलमार्किंग भी जरूर चेक करनी चाहिए।
चांदी के भाव
बात करें चांदी के रेट (Silver Prices) की तो सोने की कीमतों में जहां उछाल आया है। वहीं, चांदी की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज 13 जून को बाजार खुलने के साथही चांदी के रेट 109000 रुपये प्रति किलो हो गए हैं। जबकि बीते दिनों भी चांदी (Chandi ke latest Rate) के यही भाव रहे हैं। जबकि 10 जून को चांदी के रेट 108000 रुपये प्रति किलो रहे थे।
क्या 1 लाख के पार होगा सोना
जिस हिसाब से सोने-चांदी की कीमतों (Gold Silver rice) में उतार-चढ़ाव आ रहा है, उसके अनुसार एक बार फिर सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में तेजी आने की संभावना है। सोना लगातार दूसरे दिन भी बुलेट ट्रेन जैसी रफ्तार से दौड़ लगा रहे है। ऐसे में बताया जा रहा है कि सोना (Sone ke rate) एक बार फिर 1 लाख पार कर सकता है। एमसीएक्स पर तो सोना लाख पार पहुंच चुका है। (14 june gold price )