Gold Price Today : सोने की कीमतें हर रोज खरीदारों को चौका रही है। सोने की बढ़ रही कीमतें आम आदमी के लिए एक चुनौती बनती जा रही है। साल 2025 की शुरुआत से ही सोने के भाव साथ में आसमान को टच करते जा रहे हैं। चलिए खबर में आज आपको बताते हैं कि 10 ग्राम गोल्ड के रेट में कितना इजाफा हुआ है।
सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। बढ़ रहे सोने के दाम देख निवेशक काफी खुश नजर आ रहे है। लेकिन खरीदारों के लिए ये एक बड़ी चुनौती बन गई है। इस साल सोने के भाव में काफी इजाफा देखा गया है।
आज सोमवार यानि हफ्ते के पहले दिन ही सोने के भाव में काफी ज्यादा इजाफा देखा गया है। इसे पहले बीतें दो दिन यानि रविवार और शनिवार को गोल्ड रेट (change in gold rates) में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिला था। 24 कैरेट प्रति 1 ग्राम सोने का भाव 9779 रुपये पर आ गया है।
एशिया पैसिफिक के शेयर मार्केट्स (share markets) में भी मंगलवार को गिरावट देखी जा रही है। इसकी वजह यह रही कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार रात स्टील वर्कर्स को संबोधित करते हुए कहा कि अमेरिका स्टील के आयात पर टैरिफ को दोगुना करके 50% कर देगा। यह नया टैरिफ बुधवार से लागू होगा।
इस ऐलान के बाद निवेशकों के बीच चिंता का माहौल बन गया, जिससे बाजारों में कमजोरी आई और निवेशकों का रुख सोने में निवेश (invest in gold) की तरफ बढ़ा है। सराफा बाजार में आज सोने की कीमत कितनी हो गई है, ये आप फटाफट चेक कर सकते हैं।
24 कैरेट सोने के ताजा रेट
सोने की कीमतों में आज उछाल (gold rate hike) देखने को मिल रहा है। 24 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 330 रुपये चढ़कर 97,790 रुपये पर आ गया है। इससे पहले रविवार को 97,460 रुपये पर था। सराफा बाजार में 24 कैरेट प्रति 100 ग्राम गोल्ड रेट 3300 रुपये चढ़कर 9,77,900 रुपये पर आ गया है। वहीं, रविवार को 9,74,600 रुपये पर था।
22 कैरेट सोने की कीमतों में हुआ इतना बदलाव
22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत (latest gold prices) आज मंगलवार को 300 रुपये उछलकर 89,650 रुपये पर आ गई है। एक दिन पहले दाम 89,350 रुपये पर थी। वहीं, 22 कैरेट प्रति 100 ग्राम गोल्ड का भाव 3000 रुपये चढ़कर 8,96,500 रुपये पर आ गया है।
सोने की कीमतों में बदलाव आने का कारण
रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में कंज्यूमर स्पेंड और इंपोर्ट आंकड़ों के साथ-साथ चीन के साथ फिर से बढ़ते ट्रेड तनाव के बीच सोने की कीमतों में गिरावट (gold rate down) आई है, जबकि डॉलर मजबूत हुआ है। अप्रैल में अमेरिकी कंज्यूमर स्पेंड पर ब्रेक लगा, और अधिक टैरिफ के चलते आयात में रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गई। इससे बाजार में यह संकेत मिला कि कंपनियां लागत बढ़ने के चलते आयात कम कर रही हैं।
इस बीच फेडरल रिजर्व (federal Reserve) द्वारा पसंद किया जाने वाला महंगाई का स्टेंडर्ड प्राइस गॉज स्थिर रहा है, जिससे यह संभावनाएं जताई जा रही हैं कि अमेरिकी सेंट्रल बैंक ब्याज दरों में कटौती फिलहाल टाल सकता है। आमतौर पर जब ब्याज दरें घटती हैं तो सोना सबसे ज्यादा निवेश किया जाने वाला ऑप्शन बनता है, लेकिन फिलहाल ऐसा न होने से सोने को नुकसान हो सकता है।
ट्रेड फ्रंट पर भी हालात काफी नाजुक बने हुए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने कहा है कि चीन हाल ही में हुई ट्रेड एग्रीमेंट का पालन नहीं कर रहा, जिससे इस मुद्दे पर फिर से अशांति के संकेत मिले हैं। ट्रेजरी सेक्रेटरी स्कॉट बेसेन्ट का भी कहना है कि बीजिंग के साथ बातचीत थोड़ी रुकी हुई है।
सोना (gold weekly prices) इस हफ्ते करीब 2% नीचे है, जबकि पिछले हफ्ते इसमें लगभग 5% की तेजी आई थी। विशेषज्ञों का कहना है कि कीमतें दो बार $3,328 के अहम रेजिस्टेंस स्तर को पार करने में नाकाम रहीं, जिससे टेक्निकल तौर पर भी दबाव बना है। हालांकि, सोना (gold price today) अब भी इस साल 25% ऊपर है, क्योंकि ट्रंप की टैरिफ नीतियों से जुड़ी अनिश्चितताओं के बीच निवेशक इसे एक सुरक्षित ठिकाना मान रहे हैं।
18 कैरेट सोने के भाव में आया इतना बदलाव
सराफा बाजार में आज 18 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने का रेट 240 रुपये चढ़कर 73,350 रुपये पर है। इससे पहले 18 कैरेट प्रति 10 ग्राम गोल्ड की कीमत (gold price today) 73,110 रुपये पर थी। वहीं, 18 कैरेट प्रति 100 ग्राम गोल्ड रेट 2400 रुपये उछलकर 7,33,500 रुपये पर आ गई है। इससे पहले कीमत रविवार को 7,31,100 रुपये पर थी।
सराफा बाजार में चांदी का ताजा भाव
सराफा बाजार में चांदी की कीमतों में भी बढ़ा़तरी दिख रही है। 100 ग्राम चांदी का दाम 10 रुपये उछलकर 10,000 रुपये पर आ गया है। इससे पहले रविवार को 9990 रुपये पर था। वहीं, 1 किलोग्राम चांदी का रेट 100 ग्राम उछलकर 1,00,000 रुपये पर आ गया है। (3 june gold price )