Gold Price Update : देश ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस साल में सोने की कीमत चर्चा का विषय बनी हुई है। घरेलू बाजार में सोने व चांदी की कीमतों में एक बार फिर बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। वर्तमान में देश में त्योहारों का समय चल रहा है। ऐसे में हर कोई सोने व चांदी की खरीद करना चाहता है पर सबकी निगाहें सोने व चांदी की कीमतों पर हैं। त्योहार के समय सोने व चांदी की खरीद को शुभ माना जाता है। वहीं, जल्द ही धनतेरस का त्योहार भी आने वाला है। ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस बार त्योहार पर सोने व चांदी के रेट कहां तक पहुंचने वाले हैं।
अब धनतेरस और दिवाली को बस कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में बाजार में सोने व चांदी की मांग बढ़ने लगी है। इस बीच आज यानी 15 अक्टूबर को सोने व चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। आज घरेलू बाजार में सोने व चांदी के रेट में तगड़ी बढ़त दर्ज की गई है।
देश की राजधानी दिल्ली के सराफा बाजार में ऐसा पहली बार हुआ है कि सोने की कीमत सोना 1,30,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को पार कर गई है। वहीं, यहां पर चांदी की कीमत ने भी नया रिकॉर्ड बना लिया है। दिल्ली में चांदी की कीमत 1.85 लाख रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है।
सोने की हो रही तगड़ी बढ़ौतरी
घरेलू बाजार में त्योहार व शादी के समय के चलते धनतेरस से पहले ही सोने व चांदी (Gold and Silver Price) की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रहा है। आज यानी बुधवार 15 अक्टूबर को खुदरा विक्रेताओं और ज्वैलर्स की तगड़ी खरीदारी के प्रभाव के चलते राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सराफा बाजार में सोने के रेट पहली बार 1.3 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को पार कर गए हैं।
क्या चल रहे हैं सोने के दाम
शुद्धता के हिसाब से सोने की कीमतों (Gold Price Update) की बात करें तो आज यानी 15 अक्टूबर को 99.99 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने के रेट में 2,850 रुपये की रिकॉर्ड बढ़त दर्ज की गई है। इस उछाल के बाद सोने की कीमत आज यानी मंगलवार को नया रिकॉर्ड स्थापित करते हुए 1,30,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई हैं। वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की आज के दिन कीमत 1,30,200 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
चांदी में भी आई तेजी
यह बढ़त केवल सोने की कीमतों में ही चांदी की कीमतों (Silver Price) में भी जबरदस्त तेजी देखी गई। आज यानी 15 अक्टूबर को चांदी की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। आज यह लगातार 5वां दिन है जब चांदी की के रेट बढ़ हैं। आज चांदी के कीमत 6000 रुपये की जबरदस्त बढ़त के बाद 1,85,000 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। यह चांदी का अब तक का ऑल टाइम हाई है। ऐसे में त्योहार के मौके पर चांदी व सोने की कीमतों में आ रही इस तेजी से आम लोगों को परेशानी जरूर उठानी पड़ रही है।
जानें क्यों बढ़ रही हैं कीमतें
राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय बाजार में लगातार कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। देश के व्यापारियों के मुताबिक बाजार में शादी व त्योहार के सीजन के चलते ज्वैलर्स (Gold Price) और खुदरा विक्रेताओं के बीच मांग काफी बढ़ गई है। वहीं, आज यानी 15 अक्टूबर को डॉलर के मुकाबले रुपये में भी कमजोरी दर्ज की गई है। ऐसे में इसका प्रभाव सोने व चांदी की कीमतों पर साफ दिखाई दे रहा है। रुपया 88.80 के अपने अबतक के निचले स्तर पर पहुंच गया है।
जानें क्या हैं कीमतें
घरेलू बाजार में सोने व चांदी की कीमतों (Gold and Silver Price) में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। अखिल भारतीय सराफा संघ के अनुसार पिछले कारोबारी सत्र में 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,27,950 रुपये प्रति 10 ग्राम रही थी। वहीं, आज यह बढ़त के बाद 1,30,800 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।
वहीं, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,27,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा था, वहीं, आज यह रेट 1,30,200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए हैं। वहीं, चांदी की बीते दिन की कीमतों की बात करें तो प्रति किलोग्राम पर 1,79,000 रुपये रही थी। वहीं, आज यानी 15 अक्टूबर को यह कीमत 1,85,000 रुपये प्रति किलोग्राम रही है।
