Gold Rates : सोना और चांदी की कीमतें अब जबरदस्त तेजी के बाद ढलान पर आ गई है। सोने और चांदी की कीमत अपने हाई लेवल से काफी नीचे जा चुकी हैं। सोना इस साल लगातार चर्चा में रहा है। सोने की चर्चा साल की शुरुआत से लेकर साल खत्म होने तक बनी हुई है।
सोना और चांदी की कीमतों में इस साल काफी तेजी दिखी है। भविष्य में सोना और ज्यादा बढ़ सकता है। अगर सोने के दामों में बढ़ौतरी का सिलसिला आगे भी ऐसा ही रहता है तो सोने के दाम आम आदमी तो क्या, हाई प्रोफाइल इनकम क्लास की पहुंच से भी बाहर चला जाएगा। हालांकि, अब सोने के दामों में हुई कटौती ने कुछ हद तक राहत दी है।
कितने कम हो गए सोने और चांदी
सोने और चांदी में गिरावट काफी हुई है। 18 नवंबर को सोना (Gold Price) और चांदी (Silver Price) में काफी गिरावट है। कमोडिटी बाजार खुलते ही सोने और चांदी में लगातार गिरावट देखी जा रही है। सोने में गिरावट ज्यादा नहीं हुई, परंतु, हाई लेवल से देखें तो सोना काफी ज्यादा नीचे जा चुका है। सोना करीब 40 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है तो चांदी 157 रुपये प्रति किलो सस्ती हुई है।
एमसीएक्स पर गोल्ड के रेट
एमसीएक्स पर गोल्ड की रेट (Gold rate on MCX) की बात करें तो MCX पर सोने के भाव 123,521 रुपये 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है और इसमें 40 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखी गई है। सोने की कीमतों (Somne ke Rate) ने अब तक 123,100 रुपये प्रति 10 ग्राम का लो रिकॉर्ड बनाया है और हाईस्ट रिकॉर्ड 123,580 रुपये प्रति 10 ग्राम का बनाया है।
IBJA के आंकड़ों पर गौर करें तो यहां पर 24 कैरेट सोने का रेट (24 carat gold rate) 124,794 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 114,311 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रिकॉर्ड किया गया है और 18 कैरेट सोने के भाव की बात करें तो 18 कैरेट गोल्ड का रेट 93,596 रुपये रिकॉर्ड किया गया है।
चांदी के लेटेस्ट रेट
वहीं, चांदी की कीमतों (Silver Price ) में 157 रुपये प्रति किलो की गिरावट के बाद 1 किलो चांदी का भाव 155,861 रुपये प्रति किलो पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, चांदी ने आज 155,104 रुपये प्रति किलो का लो रिकॉर्ड बनाया है और चांदी की कीमतों ने 156,049 रुपये प्रति किलो का हाई रिकॉर्ड बनाया है।
इन शहरों में कितने में मिल रहा 10 ग्राम
पटना के सर्राफा बाजार में सोने का भाव (Gold Rate In Patna)125,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं, चांदी की कीमत 167,000 रुपये पर ट्रेड कर रही है। ठीक ऐसे ही जयपुर (Jaipur Gold Prices) में 10 ग्राम सोने का भाव 125,120 रुपये व चांदी की कीमतें 167,000 प्रति किलो पर चल रही है। यूपी के कानपुर में 10 ग्राम सोने के भाव 125,120 रुपये पर कारोबार कर रहा है। वहीं, चांदी के दाम 167,000 रुपये प्रति किलो पर चल रहे हैं।
लखनऊ समेत अन्य शहरों में सोने के दाम
लखनऊ में सोने-चांदी के दाम (Gold prices in Lucknow) की बात करें तो लखनऊ में सोने के दाम 125,120 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी के दाम 167,000 रुपये पर चल रहे हैं। वहीं, भोपाल में सोने का भाव 125,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है और चांदी के दाम 167,000 रुपये प्रति किलो पर बिक रही है। इंदौर के सर्राफा बाजार में सोने के दाम (Gold Rate in Indore) 125,020 रुपये और चांदी के दाम 167,000 रुपये प्रति किलो पर बिक रही है।
चंडीगढ़ के सर्राफा बाजार में सोने के दाम 125120 रुपये व चांदी के दाम 167,000 रुपये पर ट्रेड कर रही है। इसके साथ ही रायपुर के सर्राफा बाजार में सोने के दाम 124,970 रुपये पर कारोबार कर रहा है और चांदी का दाम (Silver Prices) 167,000 रुपये प्रति किलो पर बिक रही है।
