Gold Price : बीते कुछ सालों में सोने की कीमत में 200 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक सोने की कीमतों (gold price news) में सामान्य उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. हालांकि, मौजूदा रिकॉर्ड स्तर से ऊपर जाने के लिए इसे नए और बड़े उत्प्रेरकों (कैटेलिस्ट) की आवश्यकता है-
बीते 6 सालों में सोने की कीमत में 200% की भारी बढ़ोतरी हुई है. मोतीलाल ओसवाल (एमओएफएसएल) की रिपोर्ट के अनुसार, मई 2019 से जून 2025 तक सोने का भाव ₹30,000 से बढ़कर ₹1,00,000 प्रति 10 ग्राम के पार चला गया हैं.
क्या कह रहे हैं एक्सपर्ट?
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विश्लेषक मानव मोदी के अनुसार, सोने की कीमतों (gold price news) में सामान्य उतार-चढ़ाव जारी रहेगा. हालांकि, मौजूदा रिकॉर्ड स्तर से ऊपर जाने के लिए इसे नए और बड़े उत्प्रेरकों (कैटेलिस्ट) की आवश्यकता है. जब तक कोई निर्णायक या दीर्घकालिक ट्रिगर नहीं मिलता, तब तक कीमतें एक ही दायरे में रहने की संभावना है.
आज क्या रहा हाल-
सोमवार को सोने और चांदी की कीमतों (sona chandi) में बढ़ोतरी हुई. 24 कैरेट सोने की कीमत 650 रुपये से अधिक बढ़ी. वहीं, चांदी भी 1,13,000 रुपये प्रति किलो से ऊपर चली गई. पिछले हफ्ते, 14 जुलाई को चांदी ने 1,13,867 रुपये प्रति किलो का अपना सबसे ऊंचा स्तर (ऑल-टाइम हाई) बनाया था. इस वृद्धि से पता चलता है कि सर्राफा बाजार में कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है.
इंडिया बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) द्वारा शाम को जारी की गई कीमतों के मुताबिक, 24 कैरेट के सोने की कीमत (gold price hike) 653 रुपए बढ़कर 98,896 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई है, जो कि बीते शुक्रवार को 98,243 रुपए प्रति 10 ग्राम दर्ज की गई थी. 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत बढ़कर 90,589 रुपए हो गई है, जो कि पहले 89,991 रुपए प्रति 10 ग्राम थी. वहीं, 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का दाम बढ़कर 74,172 रुपए हो गया है, जो कि पहले 73,682 रुपए प्रति 10 ग्राम था. आपको बता दें, IBJA की ओर से सोने और चांदी की कीमतों को दिन में दो बार सुबह और शाम अपडेट किया जाता है.
इंटरनेशनल मार्केट में सोने चांदी की कीमत-
सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों में भी बढ़ोतरी (silver price hike) देखने को मिली है. चांदी की कीमत ₹1,12,700 प्रति किलो से बढ़कर ₹1,13,465 प्रति किलो हो गई है, जिसमें ₹765 की वृद्धि हुई है. वायदा बाजार में भी सोने और चांदी दोनों की कीमतों में तेजी आई है.
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने के 5 अगस्त 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.67 प्रतिशत बढ़कर 98,685 रुपए और चांदी के 5 सितंबर 2025 के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 0.93 प्रतिशत बढ़कर 1,14,001 रुपए थी. इंटरनेशनल लेवल (International level) पर सोने और चांदी की कीमत में तेजी देखी जा रही है. कॉमैक्स पर सोना करीब 0.71 प्रतिशत बढ़कर 3,382.10 डॉलर प्रति औंस और चांदी (silver) 1.16 प्रतिशत बढ़कर 38.91 डॉलर प्रति औंस पर थी.
