Gold Price :देशभर में दिवाली के त्योहार के बाद सोने- चांदी में जोरदार गिरावट दर्ज की जा रही है। दिवाली के बाद लगातार सोना (Gold Price Today) और चांदी गिरा है। जो लोग सोने में निवेश करना चाहते हैं, उन लोगों के लिए अभी सोना खरीदने का सुनहरा मौका हो सकता है। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि आपके शहर में आज क्या भाव चल रहा है।
दिवाली तक सोने की कीमतों में जो तेजी देखी जा रही थी। अब दिवाली के बाद सोने की कीमतों में उतनी ही गिरावट देखी जा रही है। सोने-चांदी में ताबड़तोड़ गिरावट के बाद सोने-चांदी (Silver Price Today) दोनों कमजोर होते हुए दिख रहे हैं। अगर आप भी इन दिनों सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आइए खबर में जानते हैं कि सर्राफा बाजार में सोने के भाव क्या चल रहे हैं।
क्या चल रहे सोने के भाव
आज 25 अक्टूबर को एमसीएक्स में 24 कैरेट सोने का भाव (24 carat gold rate in MCX) 123,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। सोने में 404 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट है। अब तक सोने ने 123,463 रुपये प्रति 10 ग्राम का लो रिकॉर्ड बनाया है और 123,728 रुपये प्रति 10 ग्राम का सबसे हाई रिकॉर्ड बनाया है। IBJA में बीते दिनों 24 कैरेट सोने की कीमत 123,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रही है। वहीं 22 कैरेट सोने का भाव (22 carat gold rate) 12039 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रिकॉर्ड किया गया है।
चांदी के लेटेस्ट रेट
आज 25 अक्टूबर को 1 किलो चांदी का भाव एमसीएक्स (Silver Rate On MCX) में 147,459 रुपये प्रति किलो पर बना हुआ है। इसमें 1053 रुपये प्रति किलो की गिरावट रिकॉर्ड की गई है। अब तक चांदी ने 146,500 रुपये प्रति किलो का लो रिकॉर्ड कायम कर लिया है और 147,459 रुपये प्रति किलो का हाई रिकॉर्ड बनाया है।
जानिए अन्य शहरों में क्या चल रहे दाम
शहर सोना चांदी
पटना में सोने-चांदी के भाव 123,395 रुपये 146,889 रुपये
जयपुर में सोने-चांदी के भाव 123,435 रुपये 146,896 रुपये
कानपुर में सोने-चांदी के भाव 123,485 रुपये 147,015 रुपये
लखनऊ में सोने-चांदी के भाव 123,480 रुपये 147,010 रुपये
भोपाल में सोने-चांदी के भाव 123,385 रुपये 146,855 रुपये
इंदौर में सोने-चांदी के भाव 123,390 रुपये 146,850 रुपये
चंडीगढ़ में सोने-चांदी के भाव 123,265 रुपये 146,695 रुपये
रायपुर में सोने-चांदी के भाव 123,210 रुपये 146,640 रुपये
कहां मिल रहा सबसे सस्ता सोना
आज सबसे सस्ता सोना रायपुर (Raipur Gold Prices)में मिल रहा है। रायपुर में 10 ग्राम सोने की कीमत 123,210 रुपये पर बनी हुई है। वहीं, चांदी भी यहां सस्ते दामों में मिल रही है। रायुपर में 1 किलो चांदी का भाव 146,640 रुपये चल रहा है। वहीं, दूसरी ओर सबसे महंगा सोना कानुपर और लखनऊ (Lucknow Gold Rate) में मिल रहा है। यहां 10 ग्राम सोने की कीमत 123,480 रुपये पर बनी हुई है। यहां चांदी भी सबसे महंगी है। कानुपर और लखनऊ में 1 किलो चांदी की कीमत 147,010 रुपये है।
