Gold Price Updates :बीते दिनों सोने की कीमतों में बढौतरी के बाद अब सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। आज 18 अगस्त को सोने की कीमतों में 1800 रुपये की बड़ी गिरावट आई है। अगर आप भी इन दिनों सोना (Gold Rate 17 August )खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अभी आपके पास सुनहरा मौका है। अभी आप सर्राफा बाजार में बेहद सस्ते में सोना खरीद सकते हैं। आइए खबर में जानते हैं कि आज 22, 24 कैरेट के गोल्ड के दाम क्या चल रहे हैं।
अब इस फेस्टिवल सीजन में सोने की कीमतों में जोरदार उछाल के बाद गिरावट देखने को मिल रही है। आज 18 अगस्त 2025 को भी सोने की कीमतों में भारी गिरावट देखी गई, जिसके बाद आप सस्ते में सोना खरीद सकते हैं।
ऐसे में अगर आप भी सोना (Sone ke Bhav)खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आइए खबर में जानते हैं कि आज 22 से 24 कैरेट के गोल्ड के रेट क्या हो गए हैं।
एक सप्ताह में कितना सस्ता हुआ सोना
24 कैरेट सोना (24 carat gold)एक सप्ताह के भीतर ही 1,860 रुपये तक सस्ता हो गया है और 22 कैरेट सोना 1,700 रुपये तक सस्ता हो गया है। अगर बीतें दिनों के सोने के रेट (Sone Ke Rate) पर गौर करें तो पिछले सात दिनों में 24 कैरेट सोना 1,860 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ है और 22 कैरेट सोना 1,700 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है।
वहीं, देशभर में आज 18अगस्त को 24 कैरेट सोने का भाव 1,01,180 रुपये प्रति 10 ग्राम के पास ट्रेड कर रहा है और 22 कैरेट सोना 92,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है।
दिल्ली समेत इन महानगरों में गोल्ड रेट
दिल्ली
24 कैरेट सोने का भाव (Delhi Gold Rates) 1,01,330 रुपये
22 कैरेट सोने का भाव 92,900 रुपये
मुंबई, कोलकाता, चेन्नई
24 कैरेट सोने का भाव(Mumbai Gold Prices) 1,01,180 रुपये
22 कैरेट सोने का भाव 92,750 रुपये
लखनऊ, जयपुर, चंडीगढ़
24 कैरेट सोने का भाव (luchnow Gold Prices)1,01,330 रुपये
22 कैरेट सोने का भाव 92,900 रुपये
क्यों आ रही सोने में गिरावट
बता दें कि सोने की कीमतें (Sone ke Bhav) कई कारणों पर निर्भर करती है। ये कई अंतरराष्ट्रीय और घरेलू फैक्टर्स पर निर्भर करती हैं। सोने की कीमतें डॉलर में तय होती हैं, ऐसे में अगर डॉलर मजबूत होता है या रुपया कमजोर, तो इससे देशभर में सोना (Gold Rates) महंगा हो जाता है।
अभी फिलहाल डॉलर स्थिर है और रुपया थोड़ा मजबूत हुआ है। वहीं, वैश्विक बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट आ रही है, जिससे मुद्रास्फीति और व्यापार लागत में कमी आई है, जिसका असर सोने पर पड़ा है।
वैसे तो इस समय वैश्विक स्तर पर कोई बड़ा राजनीतिक या आर्थिक संकट नहीं है, जिसके चलते सोने की सुरक्षित इन्वेस्टमेंट (Gold Investment) के रूप में मांग घटी है और साथ देशभर में न तो कोई त्योहारी सीजन चल रहा है, जिससे स्थानीय मांग कम हुई है और कीमतों में गिरावट देखी जा रही है।
क्यों इन्वेस्टमेंट के तौर पर जाना जाता है सोना
सोना (Aaj ka Gold Rate)एक कीमती धांतु होने के साथ ही लंबे समय में महंगाई से सुरक्षा और बेहतर रिटर्न देने वाला इन्वेस्टमेंट (Gold Investment )ऑप्शन के रूप में भी खूब उभरा है। जब अन्य परिसंपत्तियों जैसे शेयर या रियल एस्टेट में जोखिम बढ़ता है, तो इससे निवेशक सोने की ओर रुख करते हैं। इसी वजह से मौजूदा गिरावट को निवेश का सुनहरा अवसर माना जा रहा है।