Sone Ka Bhav : सोने और चांदी की कीमतों में काफी दिनों से रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखने को मिल रही है। आए दिन सोना नया रिकॉर्ड बनाता जा रहा था। लेकिन दिवाली के जाते ही सोने और चांदी की कीमतें धड़ाम से नीचे गिरी है। रिपोर्ट के अनुसार हाई लेवल से सोना (Gold Rate) 6% सस्ता हुआ है। अगर आप आभूषण खरीदने की सोच रहे हैं तो चलिए जानते हैं सोने का ताजा भाव।
सोने और चांदी की कीमतें नए शिखर पर जाने के बाद अचानक नीचे आ गिरी है। इससे सोना खरीददारों मे खुशी का माहौल है। वहीं निवेश को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, सोने की कीमतों में 9 हफ्तों से बढ़त का सिलसिला जारी था। लेकिन अब अचानक सोना सस्ता हो गया है। अमेरिका में उम्मीद से कम महंगाई की रिपोर्ट के बाद शुक्रवार को सराफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों (Silver Rate Today) में गिरावट दर्ज की गई है।
3% से ज्यादा टूटा सोना –
रिपोर्ट के अनुसार न्यूयॉर्क में शाम 5:00 बजे सोने का हाजिर भाव (Gold Rate) 0.3 प्रतिशत गिरकर 4,113.05 डॉलर प्रति औंस पर क्लोज हुआ है। एक हफ्ते में सोना 3.3% टूटा है। वहीं चांदी की कीमतों (Silver Price) की बात करें तो यह एक सप्ताह में 6% सस्ती हुई है। पिछले हफ्ते चांदी 54 डॉलर प्रति औंस से ऊपर कारोबार कर रही थी। लेकिन अब यह अपने रिकॉर्ड हाई से नीचे आ गई है।
महंगाई में राहत से अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से प्रमुख ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें और मजबूत हो गई हैं। अगर रेट कट हुआ तो सोने में फिर से उछाल आ सकता है क्योंकि बॉन्ड कम आकर्षक हो जाएंगे। इस सप्ताह की शुरुआत में सोना (Gold Rate) 4381.52 डॉलर प्रति औंस के नए पीक पर पहुंच गया था। इस साल सोने की कीमतों में 57% की बढ़ौतरी हुई है। इसमें केंद्रीय बैंकों की ओर से जबरदस्त खरीद का भी हाथ रहा।
इस वजह से सोना हुआ सस्ता –
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच नए हफ्ते में दक्षिण कोरिया में मीटिंग होने वाली है। दोनों देश ट्रेड और टैरिफ पर एक समझौते पर पहुंचने की कोशिश करेंगे। इस खबर से डॉलर में तेजी आई और सेफ एसेट के तौर पर सोने की डिमांड कम हुई।
1 नवंबर से चीन की ओर से रेयर अर्थ एलिमेंट्स (Rare Earth Elements) के निर्यात पर नियंत्रण और इसके जवाब में इसी तारीख से अमेरिका की ओर से चीन पर 100 प्रतिशत के एडिशनल टैरिफ (additional tariff) की घोषणा के बाद दोनों देशों के बीच टेंशन बढ़ गई। अमेरिका ने चीन को लैपटॉप से लेकर जेट इंजन तक, सॉफ्टवेयर-संचालित प्रोडक्ट्स के निर्यात पर अंकुश लगाने की योजना पर विचार करने की भी बात कही। वहीं चीन ने भी पलटवार की चेतावनी दी है। बड़ा उछाल दर्ज करने और कीमतें नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद सोने में मुनाफावसूली होने लगी। सोने पर बेस्ड एक्सचेंज-ट्रेडेड फंड्स से बड़े पैमाने पर पैसा निकाला जाने लगा।
