सोने-चांदी की कीमतों में तेजी का दौर बना हुआ है। वर्ष 2025 की शुरुआत से ही सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही थी, जिसके बाद अब देशभर में सोने के भाव आसमान पर पहुंच गए है। बीते एक हफ्ते में सोने के भाव में करीब 3000 रुपये की तेजी आई है। राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां सोने की कीमतों (Sone Ke Bhav) ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। आइए खबर में जानते हैं कि इस तेजी के साथ दिल्ली में जनवरी 2026 तक सोने के रेट क्या हो जाएंगे।
वर्ष 2025 का 8वां माह भी समाप्त होने को है और ऐसे में सोने की कीमतों में बढ़ौतरी का दौर जारी है। वहीं, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के भाव में खूब बढ़ौतरी देखी जा रही है।
एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमतों (Sone Ke Rate) में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल सकता है। आइए खबर में जानते हैं कि अगले साल 2026 तक 1 तोले के रेट कितने हो जाएंगे।
अब तक सोने में हुआ इतना इजाफा
दरअसल, आपको बता दें कि जब से देशभर में 50 प्रतिशत टैरिफ लागू हुआ है, तब से अब तक सोने (Gold Prices) में ये सबसे बड़ी बढ़ोतरी है। देशभर में आज 24 कैरेट सोने की कीमत में 1,640 रुपये का इजाफा हुआ है, जिसके बाद प्रति 10 ग्राम सोना 1,05,100 रुपये पर कारोबार कर रहा है।
वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत (22 carat gold price) में 1500 रुपये के इजाफे के बाद ये 96,350 रुपये तक पहुंच गए हैं। बात करें 18 कैरेट गोल्ड की तो 18 कैरेट गोल्ड का भाव 1230 रुपये की बढ़ोतरी के बाद 78,840 रुपये पर पहुंच गया है।
दिल्ली में सोने के ताजा रेट
रिपोर्ट के अनुसार रुपये के विनिमय दर (exchange rate)में गिरावट के चलते बीते दिनों राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने के भाव में 2,100 रुपये का उछाल आया है, जिसके बाद ये बढ़कर 1,03,670 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए है।
आज दिल्ली (Delhi Gold Prices) में 24 कैरेट सोना 1,05,100 रुपये प्रति दस ग्राम पर खरीदा जा रहा है और 22 कैरेट सोना 96,350 रुपये और 18 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 78,840 रुपये प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
सोने के भाव में इस कारण आ रही तेजी
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ कमोडिटीज का कहना है कि कमजोर रुपये और विदेशी बाजारों में सकारात्मक रुख के चलते घरेलू बाजारों में सोने की कीमतों (Sone Ki Kimatein )में इजाफा देखाा जा रहा है और इन्हीं कारणों के चलते यह नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।
उनका कहना है कि भारतीय रुपया अब तक के सबसे निचले स्तर पर ट्रेड कर रहा है। इससे देश के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) पर 50 प्रतिशत अमेरिकी शुल्क के प्रभाव को लेकर चिंतित है। वहीं, गोल्डसमेन के मुताबिक जनवरी वर्ष 2026 तक दिल्ली में सोना (Delhi me sone Ke Rate) 1,30,000 रुपये प्रति दस ग्राम तक पहुंच सकता है।
