Gold Price : सोने की कीमतों में पिछले काफी समय से तेजी दर्ज की जा रही है। आज एक बार फिर से सोने की कीमत बढ़ रही है। सोना अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। सोने की कीमतों (Gold Price Hike) में ये तेजी का दौर लगातार तीसरे दिन बरकरार रहा है। उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले दिनों में सोने की कीमत में ये उछाल यूहीं बना रहने वाला है। खबर में जानिये सोने की कीमतों के बारे में पूरी जानकारी।
अगर आप भी सोने की खरीदी करने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके काफी काम की हो सकती है। बता दें कि सोने की कीमत में पिछले काफी समय से तेजी दर्ज की जा रही है। आज भी सोने की कीमतों (Gold Price Hike Update) में उछाल का सिलसिला बना हुआ है। लगातार कीमतों में हो रही बढ़ौतरी की वजह से सोना अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। आइए जानते हैं आने वाले दिनों में सोने की कीमत क्या रहने वाला है।
आज इस रेट मिल रहा सोना
आज 9 सितंबर को सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की कीमत (Today Gold Price) 1,08,610 रुपए प्रति 10 ग्राम रही है। इसके अलावा चांदी की कीमत के बारे में बात करें तो आज चांदी की कीमत 1,27,900 रुपए प्रति किलोग्राम के पास बनी हुई है। जानकारी के लिए बता दें सोने की कीमत पर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय बाजार (Gold Price in international market) का भी प्रभाव डालती है।
सेंट्रल बैंक में सोने की कीमत
अमेरिकी सेंट्रल बैंक की इस महीने होने वाली मीटिंग से पहले सोने की कीमतों में कीमतों में बढ़ौतरी दर्ज की जा रही है। ऐसे में चर्चा इस बात पर हो रही है कि फेड रिजर्व ब्याज दरों (Gold Price Hike) में कटौती दर्ज की जा सकती है। इसी की आहट के कारण गुरुवार को प्रॉफिट बुकिंग के बाद सोने की कीमतों में एक बार से उछाल दर्ज किया जा रहा है।
पिछले सप्ताह सोने की कीमत
एमसीएक्स गोल्ड रेट शुक्रवार को 1,07,807 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है। क्लोजिंग के टाईम पर यह 1,07,740 रुपये पर आकर सेटेल हुआ। पिछले सप्ताह एमसीएक्स गोल्ड के रेट में 3.80 प्रतिशत तक की बढ़ौतरी दर्ज की गई थी। COMEX गोल्ड रेट (COMEX Gold Rate) शुक्रवार को 3653.30 प्रति ट्रॉय आउंस था। इस साल गोल्ड के बुलियन रन की वजह से सोने का भाव 35 प्रतिशत चढ़ चुका है।
इस वजह से उछले सोने के दाम
एसएस वेल्थस्ट्रीट के फाउंडर का मानना है कि पिछले सप्ताह एक बार फिर सोने की कीमत 3.82 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,07,807 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था। यह लगातार तीसरा सप्ताह था जब सोने की कीमत (Gold Price Hike) में तेजी देखने को मिल रही थी। फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में कटौती आने की उम्मीद है। वैश्विक स्तर पर बनी अनिश्चिचता के कारण गोल्ड का रेट बढ़ रहा है। अमेरिकी लेबल मार्केट के नए डाटा के मुताबिक नॉन-फार्म पेरोल्स (Non-Farm Payrolls) में अगस्ते के महीने में 22000 की तेजी दर्ज की जा रही है।
ये हैं सोने का अगला टारगेट
एक्सपर्ट्स का मानना है कि “गोल्ड के मौजूदा ट्रेंड्स के कारण घरेलू स्तर पर 1,05,800 रुपये के आस-पास एक मजबूत बेस बना लिया गया है। इसकी वजह से अगला टारगेट 1,10,000 रुपये के करीब बना हुआ है। इंटरनेशनल मार्केट (Gold Price in international market) में सोना 3640 डॉलर प्रति आउंस के लगभग पहुंच सकता है।
Goldman Sachs की रिपोर्ट के मुताबिक सोने की कीमतों संभावित तेजी की संभावना लगाई जा रही है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोने में निवेश करने से पहले अपने लक्ष्यों के प्रति स्पष्ट रहें। अगर आप गोल्ड (Gold Rate) लम्बी अवधि के लिए खरीदना चाहते हैं तो यह एक बेहतर विकल्प हो सकता है।