UP Gold Price : देशभर में सोने की मांग बढ़ती जा रही है। बढ़ रही मांग को देख कीमतों में भी उतार चढ़ाव का दौर चला हुआ है। पता चला है कि सोने के भाव में एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है। अगर आप भी सोना खरीदने की तैयारी कर रहे हैं तो ज्वैलर्स के पास जाने से पहले आइए चेक कर लेते हैं 10 ग्राम गोल्ड के ताजा रेट।
सोने के भाव में हर रोज बदलाव होते रहते हैं। आज मंगलवार यानी 26 अगस्त 2025 के दिन सोने के भाव में एक बार फिर गिरावट देखी गई है। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग शहरों की सर्राफा बाजारों में गोल्ड के भाव 110 रुपए प्रति 10 ग्राम तक सस्ते हुए हैं। वही बात की जाए राजधानी लखनऊ में सोने के भाव की तो वहां 60 रुपए प्रति 10 ग्राम (gold price today) की गिरावट देखी गई है। अगर चांदी की कीमतों का जिक्र किया जाए तो वह हजार रुपए बढ़कर नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है।
वाराणसी के सराफा बाजार (Sarafa Bazar of Varanasi) में आज 24 कैरेट सोने के दाम 110 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 101660 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए है। वहीं बीतें कल यानि 25 अगस्त को इसका दाम 101770 रुपये था।
वाराणसी के अलावा बात राजधानी लखनऊ की करें रो वहां आज सोना 60 रुपये लुढ़कर 1,03,100 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। इसके अलावा मेरठ के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने का भाव 1,03,110 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
बात की जाएं 22 कैरेट सोने के दाम की तो…
22 कैरेट सोने के भाव (Gold Rate Today) की बात करें तो वाराणसी के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट सोने की कीमत 100 रुपये गिरकर 93200 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। बीते कल इसका भाव 93300 रुपये था। इसके अलावा आज सर्राफा बाजार में 18 कैरेट सोने के भाव 80 रुपये के गिरावट के बाद 76260 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गए है।
चांदी भी तोड़ने जा रही नया रिकॉर्ड़
सोने के अलावा बात चांदी के भाव (silver price today) की करें तो आज उसकी कीमत में फिर बड़ी तेजी आई है। 1000 रुपये के इजाफे के बाद चांदी 1,21,000 रुपये प्रति किलो पहुंच गया। जो अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है। इसके पहले 25 अगस्त को इसकी कीमत 1,20,000 रुपये थी।
कीमतों में बदलाव रहेगा जारी
वाराणसी सर्राफा एसोसिएशन (Varanasi Bullion Association) के संरक्षक का कहना है कि सोने के भाव में कभी तेजी तो कभी नरमी का दौर देखा जा रहा है। वहीं इसके विपरीत चांदी लगातार उछाल के बाद नए रिकॉर्ड को कायम कर रही है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में इसकी कीमतों में उतार चढ़ाव का दौर देखा जा सकता है।
