Gold Rate Today : सोने की कीमतों में पिछले काफी समय से तेजी दर्ज किया जा रहा है। पिछले एक साल में ही सोने की कीमतों (Sone ki kemat) ने नए रिकॉर्ड बना दिये हैं। ऐसे में हाल ही में एक रिपोर्ट सामने आया है, जिसमें बताया गया है कि 2026 तक सोने की कीमते कितनी रहने वाली है। खबर में जानिये इस बारे में पूरी जानकरी।
पिछले एक साल में सोने की कीमातें ने नये रिकॉर्ड बना लिये हैं। इस साल सोना अपने ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए है। एक्सपर्ट्स द्वारा लगातार पुर्वानुमान (Gold Price Pridiction) लगाये जा रहे हैं, जिसमें बताया गया है कि 2026 तक सोने की कीमत कितनी रहने वाली है। आइए जानते हैं आने वाले दिनों में सोने की कीमते कितनी रहने वाली है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का रेट-
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है। सोमवार को सोना एक बार फिर रिकॉर्ड से बनाते हुए नजर आ रहा है। सोने ने पहली बार 4,100 डॉलर प्रति औंस (Gold Price in Ounce) का स्तर को पार कर लिया है। अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते व्यापार तनाव और अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती होने की उम्मीदों ने सोने और चांदी की कीमतों को नई ऊंचाई दे दी है।
स्पॉट गोल्ड का भाव-
स्पॉट गोल्ड सोमवार को 2.1 प्रतिशत बढ़कर 4,099.55 डॉलर प्रति औंस पर जा पहुंचा है। वहीं दिन में यह 4,103.58 डॉलर (Gold Price in Dollar) के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा है। दिसंबर डिलीवरी के लिए अमेरिकी गोल्ड फ्यूचर्स 3 प्रतिशत बढ़कर 4,120.10 डॉलर पर कामकाज करते नजर आया है।
चांदी का ये है रेट-
वहीं चांदी समेत दूसरी कीमती धातुओं की कीमत में भी कुछ ऐसी ही तेजी देखने को मिल रही है। सोमवार को स्पॉट मार्केट में चांदी (Silver Price Today) 3.3 प्रतिशत बढ़कर 51.95 डॉलर पर जा पहुंचा है। इंट्राडे में यह 52.07 तक पहुंचा था। वहीं प्लैटिनम भी 4.6 प्रतिशत बढ़कर 1,660.57 डॉलर पर जा पहुंचा है। पैलेडियम 5.4 प्रतिशत बढ़कर 1,482.00 डॉलर पर जा पहुंचा है।
सोने की कीमतों में आया इतना उछाल-
इस साल सोना 56 प्रतिशत तक बढ़ गया है और पिछले सप्ताह पहली बार 4,000 डॉलर का स्तर पार किया गया है। जियो-पॉलिटिकल और आर्थिक अनिश्चितताएं, अमेरिकी ब्याज दरों (Gold Intrest Rate) में कटौती की उम्मीदें और केंद्रीय बैंकों की मजबूत खरीदारी इसकी प्रमुख वजह रहने वाली है। एक्सपर्ट्स ने बताया कि जब निवेशक विश्व की आर्थिक या राजनीतिक स्थिति को लेकर चिंतित होते हैं, तब सोने और चांदी की कीमतों (Chandi Ki Kemat) में उछाल आ रहा है।
सोने की कीमत में आ सकता है इतना उछाल-
निवेशक अक्टूबर में फेडरल रिजर्व द्वारा 25 बेसिस पॉइंट की ब्याज दर कटौती की 97 प्रतिशत संभावना लगाई जा रही है। वहीं दिसंबर (Gold Price in Dec. 2025) में 100 प्रतिशत संभावना देखने को मिल रही है। सोना, जो कोई ब्याज नहीं देता, कम ब्याज दर वाले माहौल में अच्छा प्रदर्शन करता नजर आ रहा है।
2026 तक सोने के दाम-
बैंक ऑफ अमेरिका और सोसाइटी जेनरल : 2026 में सोना 5,000 डॉलर तक जाकर पहुंच सकता है।
स्टैंडर्ड चार्टर्ड : अगले साल तक सोने की कीमत (Gold Price Today) औसतन 4,488 डॉलर तक पहुंच सकती है।