Gold Rates : सोने की बढ़ती कीमतें आम आदमी के पहुंच से बाहर होती जा रही है। जिस हिसाब से सोने के रेट बढ़ रहे हैं, उस हिसाब से आने वाले समय में सोना खरीदना आम आदमी की पहुंच से बाहर होता नजर आ रहा है। मात्र 10 दिन में ही सोना 7100 रुपये महंगा हो चुका है। इस बार सोने की कीमतों ने 5वीं बार सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। आज 19 अप्रैल को भी सोने की कीमतों (Gold Price Updates) में जोरदार उछाल दर्ज किया गया है। आइए जानते हैं इस बारे में।
पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में जोरदार उछाल दर्ज किया जा रहा है। जिस हिसाब से सोने के दाम बढ़ रहे हैं, उसने निवेशकों को चौंका दिया है। सुत्रो के अनुसार पिछले सात कारोबारी दिनों में सोने (Gold Price Hike ) ने 7 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है।
आज 19 अप्रैल को भी सोने में जबरदस्त उछाल दर्ज किया गया है। अब तक सर्राफा बाजार में गोल्ड 7100 रुपये महंगा हो चुका है। आइए खबर में जानते हैं कि इस समय में सोने के भाव क्या चल रहे हैं।
सोने में निवेश से रिटर्न –
हालांकि एक बार की गिरावट के बाद एक बार फिर सोना (investing in gold) रफ्तार पकड़ रहा है। अमेरिकी टैरिफ की घोषणा के बाद सोना जिस हिसाब  से गिरा था अब उसका भाव दोबारा उतनी ही तेजी से बढ़ा है।
जानकारी के अनुसार सात कारोबारी दिवस में उसने ग्राहकों को सात प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दिया है। यह रिटर्न(Gold investment return) इतना ज्यादा है कि बैंक पूरे साल भर में भी इतना ब्याज दरें नहीं दे पाते हैं, जिसके चलते सोने में तेजी से निवेश हो रहा है।
सोने की कीमतों में क्यों आ रहा उतार-चढ़ाव-
दरअसल, आपको बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रप (US President Donald Trump)ने दो अप्रैल को टैरिफ का ऐलान किया था, जो नौ अप्रैल से लागू होना था। 
अब दो अप्रैल को सोना उस समय तक की उच्च्तम स्तर 93,750 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था और उसी दिन पहली बार सोने ने नया रिकॉर्ड (Gold new record) कायम कर लिया था लेकिन जैसे ही टैरिफ की घोषणा हुई,  उसके बाद सोने में नरमी देखी गई और आठ अप्रैल को सोना 90,600 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था, लेकिन इसके बाद जब 90 दिन के लिए टैरिफ टला तो सोने की कीमतों (sone ke rate) में एक बार बार फिर बढ़ौतरी हुई।
सात दिनों में इतने हो गए सोने के दाम-
आठ अप्रैल के बाद अब तक सर्राफा बाजार सात दिन तक खुले। इन आंकड़ों पर गौर करें तो इस दौरान बीते गुरुवार को सोना 7100 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 97,700 रुपये पर कारोबार कर रहा है। सोने ने 10, 11, 12, 16 व 18 अप्रैल को कीमत (gold latest rate)के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। 
इससे पहले आठ अप्रैल के 90,600 रुपये के भावों पर गौर करें तो सात दिन में सोने ने अपने निवेशकों को 7.84 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इतना लाभ सरकारी या निजी बैंक भी ग्राहकों को नहीं देते हैं। जिस हिसाब से सोना बंपर रिटर्न (Gold return)दे रहा है, उसे देखते हुए जेवरों से ज्यादा बुलियन खरीदने वाले बाजार में हैं। इस वजह से सोने की इतनी डिमांड है।
क्यों बढ़ रही सोने की मांग-
जानकारों का कहना है कि 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya on April 30) है जिस पर धनतेरस के बाद सबसे ज्यादा सोने के गहनों को खरीदा जाता हैं। इसलिए भी सोने की डिमांड में इतना इजाफा हो रहा है।
निवेशक सोच रहे हैं कि अगले दो सप्ताह में सोने के भाव और भी बढ़ सकते हैं, इसलिए निवेशक आज की तारीख पर ही बिस्कुट और सिक्के की बुकिंग करा रहे हैं ताकि अभी के भाव की कीमत पर ही अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya gold rate) के दिन उसकी डिलीवरी ली जा सके।
सोने में निवेश का बंपर मौका-
इसके साथ ही मई या जून में जिनके यहां पर वैवाहिक कार्यक्रम हैं, वे भी अभी से ही सोने में निेवेश कर रहे हैं क्योंकि उनके अनुसार आने वाले दिनों सोने की कीमतें (Gold rate updates)और भी बढ़ने की संभावना है। जानकारी के अनुसार सोने की कीमतें अभी और बढ़ सकती हैं और इसके साथ ही यह सहालग और अक्षय तृतीया के असर के चलते बढ़ रहे हैं।
आठ अप्रैल से अब तक कितना बढ़ा सोना  –
तारीख                                       मूल्य
08 अप्रैल को सोने का भाव     90,600
09 अप्रैल को सोने का भाव     92,300
10 अप्रैल को सोने का भाव     93,850
11 अप्रैल को सोने का भाव     95,800
12 अप्रैल को सोने का भाव     96,200
15 अप्रैल को सोने का भाव     95,700
16 अप्रैल को सोने का भाव     97,200
17 अप्रैल को सोने का भाव     97,700
नोट : सोने का भाव प्रति 10 ग्राम के हिसाब से होता है।

 
			 
                                 
                              
		 
		 
		 
		