Sone Ka Bhav 23 August : सोने के दाम हर दिन गिरते जा रहे हैं। आज लगातार चौथे दिन सोने के दाम (gold rate today) धड़ाम से औंधे मुंह गिर गए हैं। गिरावट के बाद अब ग्राहकों को सस्ता सोना खरीदने का मौका मिल रहा है। आइये जानते हैं आपके शहर में कितने हो गए हैं 10 ग्राम गोल्ड के रेट।
सोना खरीदने का प्लान बना रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। अब लगातार चौथे दिन रेट गिरने से सोना बेहद सस्ता हो गया है। ऐसे में ग्राहकों को सस्ते गहने खरीदने का मौका हाथ लगा है।
सर्राफा बाजार में फिर से सोना खरीददारों की भीड़ बढ़ गई है। वहीं चांदी के दामों (chandi ka bhav) में भी बदलाव आया है। अब प्रति किलोग्राम चांदी और प्रति तोला सोने के दाम (gold rate down) आम आदमी को राहत दे रहे हैं।
सोने का ताजा भाव-
आज शुक्रवार को सर्राफा बाजार में इस सप्ताह का अंतिम कारोबारी दिन है। दोहपर के सत्र तक 24 कैरेट सोने का भाव (24K gold rate) गिरकर 98 हजार 965 रुपये हो गया है। प्रति तोला सोने का भाव 40 रुपये गिर गया है। शाम तक इसमें और गिरावट की संभावना है। जेवराती सोने के दाम (22K gold rate) भी गिरे हैं। 22 कैरेट सोने की कीमत अब 98 हजार 570 रुपये प्रति तोला हो गया है।
वहीं, 18 कैरेट सोने का भाव (18K gold rate) करीब 90 हजार 650 रुपये प्रति तोला है। हल्के गहनों की अधिक डिमांड होने के कारण इनकी खरीददारी भी अधिक हो रही है। अब प्रति किलोग्राम चांदी की कीमत (silver price today) 1 लाख 12 हजार 940 रुपये हो गई है। इसमें आने वाले समय में और बदलाव देखने को मिल सकता है।
एमसीएक्स पर सोना-चांदी का भाव –
एमसीएक्स (MCX gold siver price) पर भी सोना चांदी के रेट बदल गए हैं। अब 1 किलोग्राम चांदी की कीमत एमसीएक्स पर 1 लाख 13 हजार 630 रुपये हो गई है। 1 किलो चांदी की कीमत (chandi ki kimat) अब 75 रुपये कम हो गई है। एमसीएक्स पर चांदी का हाईलेवल का रिकॉर्ड 1 लाख 13 हजार 790 रुपये है। सोने के दामों की बात करें तो अक्टूबर वाली डिलीवरी के प्रति तोला सोने का भाव एमसीएक्स (MCX Gold price) पर 97 हजार रुपये के करीब चल रहा है, जो गिरावट के संदेश दे रहा है।
इन शहरों में ये हैं प्रति तोला सोने के दाम-
शहर 24 कैरेट गोल्ड 22 कैरेट गोल्ड
भोपाल 99,492 रुपये 98,480 रुपये
इंदौर 99,494 रुपये 98,489 रुपये
पटना 99,091 रुपये 98,390 रुपये
जयपुर 99373 रुपये 98390 रुपये
चंडीगढ़ 99,392 रुपये 98,394 रुपये
रायपुर 99,315 रुपये 98,410 रुपये
कानपुर 99,414 रुपये 98,412 रुपये
लखनऊ 99,415 रुपये 98,412 रुपये
प्रति किलोग्राम चांदी के भाव-
शहर चांदी का भाव
चंडीगढ़ 1,14,062 रुपये
लखनऊ 1,14,094 रुपये
रायपुर 1,12,963 रुपये
इंदौर 1,14,181 रुपये
पटना 1,14,005 रुपये
भोपाल 1,14,184 रुपये
जयपुर 1,14,043 रुपये
कानपुर 1,14,092 रुपये
