Gold Price : देशभर में हर किसी की जुबान पर सोना का नाम है। पिछले 10 से 15 साल में सोने की कीमतों में इतनी तेजी नहीं आई है, जितनी इस साल 5 महीनों में सोना महंगा हुआ है। अब तक सोना लगभग 30 प्रतिशत से ज्यादा रिटर्न दे चुका है। हाल ही में एक नई रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें यह बताया गया है कि 1 सप्ताह में सोना कितना महंगा होगा। चलिए जानते हैं –
सोने की तेजी से बढ़ती कीमतों ने सभी को चौंका दिया है। पिछले एक दश्क का रिकॉर्ड देखा जाए तो इस साल सोने ने सबसे अधिक रिटर्न दिया है। जनवरी महीने में 75 हजार रुपये तोले मिलने वाला सोना अब 95 हजार से 1 लाख रुपये प्रति तोले (Gold Rate Hike) के करीब बिक रहा है। सोने में आई तेजी के पीछे कई महत्वपूर्ण कारण हैं। इन कारकों की वजह से ही सोने ने एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के हाई रिकॉर्ड लेवल को टच किया।
लेकिन सोने की कीमतों (Gold Rate Weekly ) में उतार चढ़ाव को सिलसिला लगातार जारी है। बीते दिनों जहां सोने में तेजी देखने को मिली। वहीं, अब भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में इस सप्ताह गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, चांदी में तेजी रही है।
इस दौरान सोने के भाव (Gold Rate Weekly) में 458 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट आई है, जबकि चांदी में 61 रुपये प्रति किलोग्राम की मामूली बढ़ौतरी देखने को मिली है। सोने व चांदी में उठक-पटक के बीच अब निवेशकों और सोना खरीदारों के मन में एक ही सवाल आ रहा है कि आने वाले दिनों में सोना महंगा होगा या सस्ता। बता दें कि इसकी भी रिपोर्ट सामने आ चुकी है।
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, इस सप्ताह (28 मई से 1 जून ) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने की कीमत (24 carat gold price) 95,813 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो शुक्रवार तक कम होकर 95,355 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गई। वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमतें 97,397 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 97,458 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई हैं।
पिछले एक हफ्ते में सोने के भाव में कितना बदलाव हुआ –
26 मई, 2025- 95,813 रुपये प्रति 10 ग्राम
27 मई, 2025- 95,152 रुपये प्रति 10 ग्राम
28 मई, 2025- 95,700 रुपये प्रति 10 ग्राम
29 मई, 2025- 95,525 रुपये प्रति 10 ग्राम
30 मई, 2025- 95,355 रुपये प्रति 10 ग्राम
बीते एक सप्ताह में चांदी की कीमतों में कितना बदलाव –
26 मई, 2025- 97,397 रुपये प्रति किलोग्राम
27 मई, 2025- 96,525 रुपये प्रति किलोग्राम
28 मई, 2025- 97,446 रुपये प्रति किलोग्राम
29 मई, 2025- 98,100 रुपये प्रति किलोग्राम
30 मई, 2025- 97,458 रुपये प्रति किलोग्राम
एक्सपर्ट की राय –
सोने की कीमतों (Gold Price) को लेकर एक्सपर्ट ने अपनी अलग अलग राय दी है। मौजूदा हालत को देखें तो अमेरिका, चीन, जापान और कई अन्य बड़े देशों के बीच चल रही ट्रेड वॉर रूक चुकी है। हालांकि, यह पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। लेकिन, फिलहाल के लिए ट्रेड वॉर (trade war) की टेंशन कम हुई है।
इसका असर अंतरराष्ट्रीय बाजार और निवेशकों पर सीधा हुआ है। ट्रेड वॉर रूकने से बाजार में मजबूती आई है अब निवेश गोल्ड से निकलकर अन्य निवेश विकल्पों में पैसा लगा रहे हैं। ऐसे में सोने की मांग घटी है और इसकी कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। बता दें कि अभी ट्रेरिफ 90 दिन के लिए हॉल्ड है। इसके बाद अगर ट्रैरिफ शुल्क (Tariff Penalty Update) बढ़ा दिया जाता है तो सोना महंगा भी हो सकता है। ( 1 june gold price )
अगले 1 हफ्ते में सोना महंगा होगा या सस्ता?
इसके अलावा, पिछले एक सप्ताह के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो रिपोर्ट के अनुसार, एक हफ्ते में सोने की कीमत (Gold Rate Weekly ) में 1,686 रुपये की बढ़ौतरी हुई है। दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 97,730 प्रति 10 ग्राम बिक रहा है। ऐसे में अनुमान है कि अगले हफ्ते सोने का भाव 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती है।