Gold Rate Today : सोने और चांदी के रेट इस साल के शुरूआत से ही बढ़ रहे हैं। लेकिन अब कई दिनों से तेजी के बाद सोना धड़ाम से नीचे गिरा है। वहीं चांदी का भाव रिकॉर्ड तेजी पर जा पहुंचा है। त्योहारी सीजन के मौके पर अगर आप आभूषण खरीदने की सोच रहे हैं तो ये सही मौका हो सकता है। आज सोना (sone ka bhav) 1777 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है। चलिए जानते हैं लेटेस्ट रेट
सोने के रेट काफी दिनों से बढ़ रहे थे। इसमें आए दिन हो रही रिकॉर्ड बढ़ौतरी ने सभी को चौंका दिया है। अब लंबे समय बाद सोने में बड़ी गिरावट आई है। आज अचानक सोना 1777 रुपये सस्ता हुआ है। इससे सोना (Gold Rate Down) खरीदारों को राहत मिली है। वहीं निवेशकों को झटका लगा है। आज सोना सातवें आसमान से धड़ाम से नीचे गिरा है। वहीं चादीं की कीमतों (Silver Price) की बता करें तो ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंच गई है। जहां सोना आज सस्ता हुआ है, जबकी चांदी 2593 रुपये का तगड़ा उछाल आया है।
सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट –
आज यानी 11 अक्टूबर 2025 को 24 कैरेट सोने की कीमत (24 carat rate) अब जीएसटी समेत 1,24,470 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है और चांदी जीएसटी समेत 1,67,007 रुपये प्रति किलोग्राम पर जा पहुंची है। अक्टूबर में सोना 5496 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ है, जबकि, चांदी का भाव (Silver Rate Hike) 19,709 रुपये प्रति किलोग्राम महंगा हुआ है।
IBJA के अनुसार आज 24 कैरेट सोना बिना जीएसटी 1,20,845 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ओपन हुआ है जबकि, गुरुवार को सोना बिना जीएसटी (Gold GST) 1,22,629 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। दूसरी ओर चांदी भी बिना जीएसटी (Silver GST) 1,59,550 रुपये प्रति किलोग्राम पर क्लोज हुई थी। आज चांदी बिना GST 1,62,143 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट से खुला है। आईबीजेए (IBJA Latest Gold Rate) दिन में दो बार सोने व चांदी के रेट जारी करता है। चलिए जानते हैं 23, 22, 18 और 14 कैरेट सोने का ताजा भाव –
आज 23 कैरेट सोना 1777 रुपये सस्ता होकर 1,20,361 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव से ओपन हुआ है। GST के साथ सोने की कीमत 1,23,971 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। बता दें कि सोने की इन कीमतों में मेकिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है। अगर आप सोने व चांदी के आभूषण खरीदने की सोच रहे हैं तो बाजार जाने से पहले सोने का भाव GST और मेकिंग चार्ज के साथ चेक कर लें।
22 कैरेट सोने का भाव 1634 रुपये कम होकर 1,12,274 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई है। जीएसटी के साथ इसका भाव 1,14,014 रुपये है।
आज 18 कैरेट गोल्ड 1338 रुपये की गिरावट के साथ 90,634 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है और जीएसटी के साथ इसकी कीमत 93,353 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।
14 कैरेट गोल्ड भी 1044 रुपये सस्ता होकर आज 70,694 रुपये पर खुला और अब जीएसटी समेत 72814 रुपये पर आ गया है।
आने वाले समय में सस्ता होगा सोना?
एस्पेक्ट बुलियन एंड रिफाइनरी के CO दर्शन देसाई ने कहा, “मध्य पूर्व में तनाव कम होने से निवेशकों को सोने जैसी सुरक्षित निवेश वाली संपत्तियों में मुनाफा कमाने के लिए प्रेरित होने के कारण सोने की कीमतों में गिरावट जारी रही। हालिया गिरावट के बावजूद, सोना लगातार 8वें हफ्ते बढ़त की राह पर है।
देसाई ने कहा, “शॉर्ट टर्म में, भू-राजनीतिक जोखिमों में कमी और मजबूत अमेरिकी डॉलर के संयोजन से सोने की कीमतों (Gold Price) पर दबाव बना रह सकता है। हालांकि, किसी भी गिरावट से निचले स्तरों पर खरीदार आकर्षित होने की संभावना है, क्योंकि अमेरिकी सरकार के बंद होने का जोखिम, फेडरल रिजर्व की स्वायत्तता को लेकर चिंताएं और मंदी की आशंकाएं जैसी कई अनिश्चितताएं अभी भी बनी हुई हैं।”
पृथ्वीफिनमार्ट कमोडिटी रिसर्च के मनोज कुमार जैन ने कहा कि सोने को (Gold rate) 3,944 डॉलर और 3,910 डॉलर पर समर्थन मिल रहा है, जबकि प्रतिरोध 4,040 डॉलर और 4,080 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर है। आज के सत्र में चांदी को (Silver Rate) 46.40 डॉलर और 45.50 डॉलर पर समर्थन मिल रहा है, जबकि प्रतिरोध 48 डॉलर और 48.80 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस पर है।