Gold Rate :सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर अब भी जारी है। जहां बीते कुछ दिनों से सोने के दामों में इजाफा देखा जा रहा था। वहीं, अब इस वेडिंग सीजन में सोने की कीमतों में नरमी देखी जा रही है। अब हाल ही में सोने के आंकड़ों से जुड़ा एक बड़ा अपडेट (Gold Rate Updates ) आया है। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि 2026 तक सोने के दाम क्या चल सकते हैं।
सोने-चांदी की कीमतों में जोरदार उछाल के बाद अब नरमी देखने को मिल रही है। इस वेडिंग सीजन में सोने की कीमतों में गिरावट से सर्राफा बाजार में एक बार फिर रौनक लौट आई है। सोने की कीमतों (Sone Ke Dam) में आज तीसरे दिन भी गिरावट देखी गई है। अगर आप भी इन दिनों सोना खरीदते हैं तो आइए खबर में जानते हैं कि आने वाले साल में 10 ग्राम के रेट क्या हो सकते हैं।
एमसीएक्स पर सोने-चांदी के रेट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (Multi Commodity Exchange) पर दिसंबर में आपूर्ति वाले सोने के वायदा भाव में 1,807 रुपये या 1.47 प्रतिशत की गिरावट आई है, जिसके साथ इसके भाव 1,21,120 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए हैं। वहीं, फरवरी 2026 में आपूर्ति वाले अनुबंधों के रेट में 1,833 रुपये या 1.47 प्रतिशत की गिरावट आई है, जिसके बाद इसके रेट 1,22,841 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए हैं। जानकारी के मुताबिक सोने की कीमतों में लगातार तीसरे सेशन में नरमी आई है और अब तक तकरीबन 3 हजार रुपये तक नरमी आ चुकी है।
चांदी के लेटेस्ट रेट
चांदी की कीमतों की बात करें तो दिसंबर में आपूर्ति वाले चांदी के वायदा भाव (silver futures price) 3,660 रुपये या 2.36 प्रतिशत कम हुए हैं, जो कम होकर 1,51,652 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गए हैं। बतादें कि मार्च 2026 में आपूर्ति वाले अनुबंधों के रेट 3,368 रुपये या 2.13 प्रतिशत कम हो गए हैं, जो कम होकर 1,54,557 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड कर रही है।
वैश्विक स्तर पर दिसंबर में आपूर्ति वाले कॉमेक्स सोने की कीमत (Comex Gold Price) में भी कमी आई है, जो 1.60 प्रतिशत कम होकर 4,009.5 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही है। चांदी का वायदा भाव 2.38 प्रतिशत कम हेाकर 49.50 डॉलर प्रति औसं पर कारोबार कर रहा है।
अब तक कितना टूटा सोना
सोने-चांदी की कीमतों में नरमी के साथ ही हाजिर बाजार भी कम हुए हैं। जहां 1 नवंबर को सोने का भाव (Sone Ke Bhav)1.28 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था वो आज 19 नवंबर को कम होकर 1.25 लाख रुपये के पास आ गया है। ठीक ऐसे ही सोने के रेट (Sone Ke Rate) इस महीने तकरीबन 3 हजार रुपये कम हो चुके हैं। आंकड़ों के मुताबिक 18 नवंबर को सोने की कीमतों में बड़ी गिरावट देखी गई थी, उस समय सोना 1,970 रुपये प्रति 10 ग्राम कम हो गया था।
अब तक कितने कम हुए चांदी के रेट
इस महीने सोने के साथ-साथ चांदी (Silver Prices) में भी गिरावट देखी गई है। जहां 1 नवंबर को चांदी का भाव 1.74 लाख रुपये प्रति किलोग्राम के पास ट्रेड कर रहा था, जो अक्टूबर में 1.90 लाख रुपये पर था। लेकिन, आज 19 नवंबर को चांदी की कीमत कम होकर 1.62 लाख रुपये प्रति किलोग्राम पर आ चुकी है। ठीक ऐसे ही नवंबर में अब तक चांदी का भाव तकरीबन 12 हजार रुपये से नीचे आ गया है।
अगले साल क्यों रहेंगे सोने के दाम
ग्लोबल मार्केट में सोने की कीमत (Gold price in global market) 4,400 से 5 हजार डॉलर प्रति औंस तक जाने की संभावना है। केंद्रीय बैंकों और गोल्ड ईटीएफ की बढ़ती डिमांड के चलते सोने की कीमतों में लगातार तेजी आ सकती है। अनुमान के मुताबिक अगले साल सोने के रेट 1.62 लाख रुपये से 1.82 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकते हैं। जानकारों का कहना है कि अगले साल भी सोने के दाम 25 से 40 प्रतिशत तक उछल सकते हैं।
