Gold Rate : भले ही अब सोने की कीमतों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है, लेकिन जनवरी से अब तक सोने की कीमतों में ताबड़तोड़ तेजी देखी गई है। मात्र कुछ ही महीनो में सोना आम लोगों की पहुंच से बाहर होता नजर आ रहा है। अगर आप भी इन दिनों सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि सर्राफा बाजार में सोने के दाम (Sone Ke Damm) क्या चल रहे हैं।
इस हफ्ते सोने के दाम में ताबड़तोड़ गिरावट देखी गई है, लेकिन इस साल सोने की कीमतों में बंपर उछाल देखा गया है। अब इन दिनों लोगों के पास सोना खरीदने का सुनहरा मौका हो सकता है, क्योंकि इन दिनों सोने की कीमतों (Gold Rate Updates) में गिरावट देखी जा रही है। एक्सपर्ट का कहना है कि आगामी दिनों में सोने की कीमतों में तेजी देखी जाने वाली है।
कब बनाया सोने ने ऑलटाइम हाई रिकॉर्ड
एक हफ्ते का आंकड़ा देखें तो बीते शनिवार को यानी 15 नवंबर को सोना (Sone Ke Rate) 1,24,794 रुपए पर ट्रेड कर रहा था, जो अब 1,23,146 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। यानी इस हफ्ते सोने की कीमत 1,648 रुपए कम हुई है। वहीं, चांदी की कीमत (Silver Prices) पिछले शनिवार को 1,59,367 रुपए पर थी, जो अब 1,51,129 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है।
इस तरह इस हफ्ते इसकी कीमत 8,238 रुपए घटी है। जहां सोने की कीमतों (Sone Ke Rate) ने 17 अक्टूबर को 1,30,874 रुपए पर ऑल टाइम हाई रिकॉर्ड बनाया है और 14 अक्टूबर को चांदी ने 1,78,100 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था। IBJA की सोने के रेट (IBJA gold rates) में 3 प्रतिशत GST, मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स मार्जिन जोड़ा नहीं जाता है। इस वजह से शहरों के रेट अलग होते हैं।
कितना महंगा हुआ सोना
जनवरी से अब तक इस साल सोने की कीमत (sone ke bhav) 46,984 रुपए तक बढ़ चुकी है। 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत जहां 76,162 रुपए पर बनी हुई थी। वहीं, अब 1,23,146 रुपए हो गया है। ठीक ऐसे ही चांदी का भाव (chandi ke rate) भी 65,112 रुपए तक बढ़ गया है। जहां 31 दिसंबर 2024 को एक किलो चांदी की कीमत 86,017 रुपए पर बनी हुई थी, जो अब 1,51,129 रुपए प्रति किलो पर ट्रेड कर रही है।
आने वाले दिनों में क्या रहेंगे सोने के भाव
जानकारों का कहना है कि आगामी दिनों में सोने के दामों (gold rates) में उतार-चढ़ाव जारी रह सकता है। हालांकि अब वेडिंग सीजन में सोने को सपोर्ट मिलेगा, जिससे आगामी दिनों में सोने की कीमत एक बार फिर 1.25 लाख रुपए तक जा सकती है। इसके साथ ही आपको बता दें कि जब भी आप गोल्ड खरीदें तो सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें और हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (Bureau of Indian Standards) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड में ही निवेश करें। बता दें कि ये नंबर अल्फान्यूमेरिक AZ4524 यानी इस तरह से होता है।
