Gold Rate Updates : सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। अब बीते कुछ दिनों की गिरावट के बाद अब अचानक से सोने की कीमतों में उछाल देखा गया है। आज 4 नवंबर को सर्राफा बाजार खुलने के साथ ही सोने की कीमतों (Sone Ka Bhav) में तेजी देखी गई है। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि सर्राफा बाजार में 24K, 22K और 18K गोल्ड के रेट क्या चल रहे हैं।
नवंबर में दो दिन सोने के भाव गिरने के बाद अब अचानक से सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। अब एक बार फिर सोने के भाव में उछाल देखा जा रहा है। अगर आप भी हाल फिलहाल में गोल्ड (Gold Rate Updates) खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि सर्राफा बाजार में 24K, 22K ओर 18K गोल्ड के रेट क्या चल रहे हैं।
एमसीएक्स पर गोल्ड के रेट
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी एमसीएक्स पर गोल्ड के रेट (MCX Gold Price) की बात करें तो गोल्ड दिसंबर वायदा शुरुआती कारोबार में तकरीबन 500 रुपये बढ़कर 1,21,795 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए हैं। जबकि सोने का पिछला भाव बंद होकर 1,21,232 रुपये पर आर गया था। वहीं, एमसीएक्स सिल्वर दिसंबर कैन्ट्रैक्ट (MCX Silver December Contract) 1150 से अधिक बढ़कर 1,49,445 रुपये प्रति किलो पर आ गए हैं, जबकि इसका पिछला बंद भाव 1,48,287 रुपये पर था। कारोबारी सेशन के दौरान सोने ने 1,21,410 रुपये का इंट्राडे लो का रिकॉर्ड बनाया था। जबकि चांदी ने 1,48,702 रुपये का इंट्राडे लो बनाया।
24, 22, 18 कैरेट गोल्ड के रेट
बीते दिनों आज 4 नवंबर को सोने की कीमतों (Sone Ke rate) में थोड़ी तेजी देखने को मिली है। आज 4 नवंबर को 24 कैरेट सोने का भाव 12,3320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जोकि बीते दिनों के मुकाबले 170 रुपये ज्यादा है। वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 11,3030 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है, जो बीते दिनों के मुकाबले 130 रुपये ज्यादा है। वहीं, 18 कैरेट सोने का भाव (18 carat gold rate) 9,2510 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। 18 कैरेट गोल्ड में बीते दिनों के मुकाबले 110 रुपये ज्यादा है।
चांदी के लेटेस्ट रेट
चांदी की कीमतों (Silver Prices) में आज 4 नवंबर को उछाल देखने को मिला है। बीते दिनों के मुकाबले आज चांदी का भाव 154 रुपये प्रति ग्राम तक बढ़ा है और प्रति किलो चांदी का भाव 1,54,000 रुपये पर मौजुद है। यानी देखा जाए तो प्रति किलोग्राम चांदी के भाव 2000 रुपये ऊपर ट्रेड कर रहे हैं।
दिल्ली में सोने के भाव
आज अन्य शहरों में सोने के भाव (Gold Price In India) में मामूली अंतर देखने को मिल रहा है। राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 12,3320 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है। वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 11,3030 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। वहीं, 18 कैरेट सोना का भाव (18 carat gold rate) 9,2510 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
मुंबई, बैंगलोर समेत अन्य शहरों में क्या चल रहे दाम
वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई, बैंगलोर, हैदराबाद, केरल, पुणे और कोलकाता में सोने की कीमतें (Gold prices in Kolkata) एक जैसी हैं। इन शहरों में 24 कैरेट सोने का भाव 12,3170 रुपये प्रति 10 ग्रामर चल रहा है। वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत (22 carat gold price) 11,2900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर चल रही है और 18 कैरेट सोने का भाव 9,2380 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। चेन्नई में 24 कैरेट सोने का भाव 12,3170 रुपये प्रति 10 ग्राम व 22 कैरेट सोने का भाव 11,2900 रुपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोने का भाव 9,3000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
