Gold Rate :सोने की कीमतों में पिछले काफी समय से तेजी देखने को मिल रही थी। वहीं अब सोने की कीमतों में कुछ हद तक गिरावट देखने को मिल रही थी। हालांकि उम्मीद लगाई जा रही है आने वाले दिनों में सोने की कीमत (Gold rate today) 2 लाख के भी पार जा सकती है। इसकी वजह से ग्राहकों के लिए सोना खरीदना और भी ज्यादा मुश्किल हो सकता है। आइए विस्तार से जानते हैं एक्सपर्ट द्वारा की गई गोल्ड रेट की भविष्यवाणी के बारे में।
सोने के रेटों में आए दिन उतार-चढ़ावच देखने को मिल जाता है। पिछले कई सालों के मुकाबले अब सोने की कीमते काफी ज्यादा हो गई है। उदाहरण के तौर पर 2010 में सोने की कीमत लगभग 16 हजार रुपये थी, लेकिन अब यहीं कीमत (sone ke rate) बढ़कर 90 हजार के करीब हो गई है।
इस हिसाब से आने वाले दिनों में बढ़ती महंगाई के साथ सोने की कीमतों में भी इजाफा देखने को मिलेगा। आज हम आपको इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं कि सोने की कीमत 2 लाख के पार कब तक पहुंचने वाली है।
सोने की मांग रहेगी जारी
ट्रंप के टैरिफ वॉर से महंगाई बढ़ेगी ग्लोबल बाजारों (Gold price in global market) में टेंशन में इजाफा कर रही है। इसकी वजह से निवेशकों की ओर से गोल्ड में डिमांड जारी रहने वाली है। ऐसे में कुछ समय में सोने की कीमत 4500 डॉलर प्रति औंस तक जा सकती है। इसका मतलब रुपये में सोने की कीमत (Today gold price) 1.20 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब तक जा सकती है।
कीमतों में आए शानदार तेजी
सोने की कीमतों (sone ki kemat) में अगले सालों के अंदर ही शानदार तेजी देखने को मिल सकती है। एक्सपर्ट्स ने जानकारी देते हुए बताया कि साने के नए रिकॉर्ड भाव 8000 डॉलर (gold price in dollar) प्रति औंस पर कुछ ही टाइम में पहुंच सकते हैं।
हालांकि ऐसा अगले पांच साल में होने वाला है। इंटरव्यू में कमोडिटी बाजार को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने बताया कि सोने और चांदी की कीमतों में लंबी अवधि में जोरदार बढ़ौतरी देखने को मिल सकती है। वहीं कच्चे तेल में और भी गिरावट आने की उम्मीद है।
सोने की कीमतों में तेजी रहेगी बरकरार
एक्सपर्ट्स ने बताया कि सोने की कीमतों में तेजी (gold price ike reason) का रुझान यूंही बना रहने वाला है। पहले एक हल्का करेक्शन देखने को मिल सकता है, जहां सोने की रेट 2800 डॉलर – 2900 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ पहुंची है।
इसके बाद जुलाई 2025 तक सोने की कीमतें 3500 डॉलर प्रति औंस (one ounce gold price) तक पहुंचने का पुवार्नुमान लगाया जा रहा है। अगले 5 सालों में सोने के रेट 8000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकते हैं।
8000 डॉलर की भारतीय बाजार में कीमत-
8000 डॉलर प्रति औंस गोल्ड को भारतीय बाजार में रुपये (gold price in rs.) के भाव में बदलें तो सोने की कीमत कितनी बैठने वाली है।
8000 डॉलर प्रति औंस (Gold price)
1 औंस = 28 ग्राम लगभग
मौजूदा डॉलर से रुपया एक्सचेंज रेट लगभग 85 रुपये मान लिया जाता है।
इस हिसाब से अब, 8000 डॉलर × 85 रुपये = 6,80,000 रुपये प्रति औंस
तो, $8000 प्रति औंस का मतलब लगभग 6,80,000 रुपये प्रति औंस बैठेगा।
अब इसे 10 ग्राम के हिसाब से निकालने तो 10 ग्राम सोने की कीमत होगी:
21,862.49 रुपये × 10 = 2,18,500 रुपये
इसका सीधा मतलब है कि अगर गोल्ड की कीमत 8000 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकती है। डॉलर-रुपया दर 85 रुपये के आसपास हो सकती है तो
1 औंस सोना = 6.68 रुपये लाख
10 ग्राम सोना = 2.18 रुपये लाख
वहीं कुछ एक्सपर्ट्स ने बताया कि 5 साल (Gold price in next 5 years) में 8000 डॉलर प्रति औंस ज्यादा रेट लग रहा है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये 4000 से 4500 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच सकता है।
इसके अलावा चांदी की कीमतों में भी तेजी आने की उम्मीद काफी ज्यादा है। 5 साल में सोने के रेट डबल तक हो सकते हैं। फिलहाल 35 डॉलर प्रति औंस से बढ़कर ये 70 डॉलर प्रति औंस तक सोना पहुंच सकता है। भारत में भाव 2 लाख रुपये प्रति किलोग्राम तक हो सकते हैं।