Gold-Silver Price Today : सोने की कीमतों में काफी दिनों से जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। सोना अब नए रिकॉर्ड पर जा पहुंचा है। त्योहारी सीजन के बाद सोने में बड़ी गिरावट आई। लेकिन अब एक बार फिर से सोना ऑलटाइम हाई पर जा पहुंचा है। अब तीन दिन से सोने में गिरावट दर्ज की जा रही है। आईये जानते हैं 22 और 24 कैरेट सोने का ताजा भाव –
सोने में तेजी का दौर साल की शुरूआत से ही जारी है। बीच में कई बार गिरावट देखने को मिली है। लेकिन साल भर के आंकड़ों को देखें तो सोना इस साल अब तक 65 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है। सोने की बढ़ती कीमतों ने सभी के होश उड़ा दिए हैं। अब सोने में हो रही तेजी पर ब्रेक लग गया है। डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपये में आई मजबूती के चलते मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX Gold Rate) पर सोने के भाव अपने ऑल-टाइम हाई 1,35,199 से गिरकर 1,34,206 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। पिछले तीन कारोबारी सत्रों में सोना 1,000 रुपये सस्ता हुआ है।
आज 22 और 24 कैरेट सोने का ताजा भाव –
आज 21 दिसंबर को सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों (Gold Price) में गिरावट आई है। 24 कैरेट सोने का भाव 1,34,180 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रहा है, वहीं 22 कैरेट गोल्ड का रेट 1,23,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। चांदी का भाव 2,14,000 रुपये प्रति किलो पर जा पहुंचा है। चांदी की कीमतों (Silver Rate) में सोने से भी ज्यादा तेजी देखने को मिली है।
इस वजह से सस्ता हो रहा सोना –
एक्सपर्ट्स का कहना है कि सोने में आ रही गिरावट के पीछे ‘घरेलू ट्रिगर’ काम कर रहा है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 91.07 के रिकॉर्ड निचले स्तर से उबरकर 89.59 के स्तर पर आ गया है। ‘यस वेल्थ’ के डायरेक्टर अनुज गुप्ता के मुताबिक, बैंक ऑफ जापान द्वारा ब्याज दरें बढ़ाने के फैसले से डॉलर पर दबाव बढ़ा है, जिसका सीधा फायदा भारतीय रुपये को मिला और इसने सोने की बढ़ती कीमतों (Gold Rate) पर ब्रेक लगा दिया है। COMEX पर सोना $4,330 के करीब एक सीमित दायरे में कारोबार कर रहा है।
इस समय निवेशकों को क्या करना चाहिए?
हाल ही में सोने की कीमतों (Gold Rate Down) में गिरावट आने के बावजूद एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने में बंपर तेजी आएगी। केडिया एडवायजरी के अनुसार, जब तक MCX पर सोना 1,32,000 रुपये और चांदी 2,03,000 रुपये के ऊपर बनी हुई है, तब तक निवेशकों को सोने और चांदी (Gold Silver rate) की खरीदारी करनी चाहिए।
जानकारों का मानना है कि यदि सोना 1,35,000 रुपये के ऊपर जा पहुंचा है, तो ये जल्द ही 1,37,000 से 1,40,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से पार जा सकता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी 4,400 डॉलर के ऊपर बंद होने पर सोना 4,500 डॉलर की ओर तेजी बढ़ सकता है।
इस वजह से महंगा हो रहा सोना –
सोने (Gold Rate) में अचानक आई तेजी के पीछे कई महत्वपूर्ण कारक हैं। अमेरिका में महंगाई दर (CPI) के आंकड़ों में नरमी के बाद अब बाजार को उम्मीद है कि फेडरल रिजर्व आने वाले समय में ब्याज दरों में कटौती कर सकता है। साथ ही यूक्रेन युद्ध और वेनेजुएला के तेल शिपमेंट को लेकर बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव ने ‘सेफ-हेवन’ के रूप में सोने की मांग बढ़ा दी है।
