Gold Rate : काफी महीनों तक सोने की कीमतें आसमान पर रहने के बाद अब कुछ दिनों से सोने की कीमतों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। विशेषज्ञों का कहना है कि काफी समय तक सोने-चांदी की कीमतों में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं होने वाली है।
प्रतिदिन सोने की कीमातों में गिरावट आ रही है। इसके साथ ही चांदी के रेट में भी कटौती ही देखने को मिल रही है। एक ओर जहां सोने की कीमतें 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को पार कर गई थी।
वहीं अब सोने की कीमतों (Gold Rate) में जबरदस्त गिरावट दर्ज की जा रही है। सोने की कीमतों में अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय दोनों ही स्तरों पर कटौती हुई है। एमसीएसक्स पर भी सोने के रेट में कमी देखने को मिल रही है।
सोना धड़ाम से गिरा
सोने के रेट दोबारा से लगातार गिर रहे हैं। सोना अपने उच्चतम स्तर से 6658 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हुआ है। ऐसे में माना जा रहा है कि सोना सस्ता (Gold Rate) होने के पीछे एक वजह अमेरिका व चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर के सुलझने की उम्मीद भी है।
माना जा रहा है कि अगर ट्रेड वॉर को लेकर सुलह हो जाती है तो ऐसे में यह दोनों देश कभी भी आपसी व्यापार शुरू कर सकते हैं। ऐसे में अंतरराष्ट्रीय बाजार से लेकर घरेलू सर्राफा बाजार व एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में कटौती आ रही है।
एमसीएक्स पर सोने की वर्तमान कीमत
अगर हम एमसीएक्स पर सोने की वर्तमान कीमतों की बात करें तो यहां 10 ग्राम सोने की कीमत 92,700 रुपये है। यह अपने उच्चतम स्तर से 6658 रुपये सस्ता हो गया है।
सोने की रिकॉर्ड कीमत 99,358 रुपये प्रति 10 ग्राम थी। वहीं, अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड 3240.88 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ है। वहीं, कोमेक्स गोल्ड के रेट 3257 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ है।
आगे क्या रहेंगे सोने के दाम
कमोडिटी मार्केट के एक्सपर्ट्स के हवाले से मीडिया में रिपोर्ट्स हैं कि सोने के दाम अमेरिका और चीन के बीच चल रहे ट्रेड वॉर के ठंडा होने के से गिरा है। अमेरिका चीन पर टैरिफ घटा सकता है। वहीं, डॉलर भी मजबूत हो रहा है। इससे आगे सोने की तेजी को झटका लगेगा और ऐसे में सोने के दाम 92000 से 94500 रुपये तोला तक ट्रेड करते रह सकते हैं।
दिल्ली में सोने का भाव
दिल्ली में दस ग्राम सोना 92650 रुपये प्रति 10 ग्राम और मुंबई में गोल्ड का रेट 92,810 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया है। रोजाना सोने के दाम (Gold Rate) गिर रहे हैं। इंडियन बुलियन मार्केट में गोल्ड की कीमत की बात करें तो 93954 रुपये प्रति तोला के हिसाब से 24 कैरेट गोल्ड चलर रहा है। वहीं, 22 कैरेट गोल्ड 86062 रुपये तोला पर ट्रेड कर रहा है।