Gold Silver Price : दिवाली से पहले सोने और चांदी के रेट में इतिहास तेजी देखने को मिल रही है। दोनों कीमती धातुओं के रेट आए दिन बढ़ते ही जा रहे हैं। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना की कीमतों (Gold Rate Hike) में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। अब त्योहारों का सीजन चल रहा है और ऐसे में आने वाले दिनों में सोने और चांदी के भाव में और भी तेजी आ सकती है। चलिए नीचे खबर में जानते हैं सोने व चांदी का ताजा भाव
सोने और चांदी की बढ़ती कीमतों ने सभी के पसीने छुड़ा दिए हैं। धनतेरस से पहले सोने और चांदी की कीमतों एक बार फिर इतिहास रचा है। अब दोनों ही कीमती धातुओं के रेट हाई लेवल पर चल रहा है। ऐसे में निवेशकों को तगड़ा मुनाफा हो रहा है वहीं सोना खरीदारों को झटका लगा है।
इस वजह से महंगा हो रहा सोना-चांदी –
दरअसल, अमेरिका-चीन के बीच बढ़ते व्यापारिक तनाव और वैश्विक निवेशकों की सुरक्षित निवेश की ओर रुझान ने सोने और चांदी की कीमतों (Gold Silver Rate Today) को सेपोर्ट किया है। दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 1,950 रुपये महंगा होकर 1,27,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया है। सोने के साथ-साथ चांदी में भी जबरस्त उछाल देखने को मिला है। सोमवार को चांदी (Silver Rate Hike) 7,500 रुपये उछलकर 1,79,000 रुपये प्रति किलोग्राम के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई है। शुक्रवार को यह 1,71,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर क्लोज हुई थी।
दिल्ली में टॉप लेवल पर पहुंचे सोने के रेट –
अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, सोना (Gold Price) 1,950 रुपये महंगा होकर 1,27,950 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया है। सर्राफा बाजार में 99.9% शुद्धता वाला सोना पिछले सत्र में 1,26,000 रुपये पर क्लोज हुआ था, जबकि अब यह महंगा होकर उच्चस्तर पर पहुंच गया है। 99.5% शुद्धता वाला सोना (Sone Ka Bhav) भी 1,27,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत –
अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाजिर सोना (Gold rate) लगभग 2 प्रतिशत महंगा हुआ है $4,084.99 प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। चांदी भी करीब 3% बढ़कर $51.74 प्रति औंस पर कारोबार कर रही है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार के अनुसार, “त्योहारी मांग और नकदी की कमी ने घरेलू बाजार में तेजी को और बल दिया है।
इस वजह से नई ऊंचाईयों पर पहुंचा सोना –
धनतेरस से पहले की मांग, भू-राजनीतिक तनाव और वैश्विक केंद्रीय बैंकों द्वारा लगातार सोने की खरीद ने कीमतों (Gold Rate Hike) को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है। एक्सपर्ट का मानना है कि आने वाले दिनों में यदि अमेरिका-चीन विवाद और बढ़ता है, तो सोने-चांदी के दाम और ऊपर जा सकते हैं। ( 14 oct gold price )