Gold Silver Price : पिछले कुछ दिनों से सोने-चांदी की कीमतों में लगातार तेजी देखी जा रही है। अब इस ताबड़तोड़ तेजी के बाद सोना एक बार फिर 1 लाख के पार पहुंच गया है। सोने के साथ-साथ चांदी की कीमतों ने भी सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। अगर आप भी आज सोना (Sone Ke Bhav)खरीदने का सोच रहे हैं तो आइए खबर में जानते हैं कि आज 9 अगस्त को एक तोला सोने का क्या भाव चल रहा है।
सावन का महीना समाप्त होने को है और अभी भी सोना-चांदी की कीमतें लगातार चढ़ रही हैं। आंकड़ों के मुताबिक ये कीमती धातुएं बीते चार दिनों से लगातार महंगी होती जा रही हैं। इस ताबड़तोड़ बढ़ौतरी के चलते ये दोनों कीमती धातुंए (Gold Rate Updates) ऑलटाइम हाई पर चल रहे हैं। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि आज 9 अगस्त को 22-24 कैरेट के रेट क्या चल रहे हैं।
कितने उछले सोने के भाव
आज 9 अगस्त को जयपुर (Jaipur Gold Rates) सर्राफा बाजार में एक बार फिर सोने-चांदी की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया। आज 9 अगस्त को 24 कैरेट सेाने की कीमतों में 200 रुपये की तेजी आई है, जिसके बाद इसके भाव 1,03,500 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गए है। वहीं, जेवराती सोने के भाव (Sone ke Rate) में 200 रुपये की तेजी आई है, जिसके बाद ये बढ़कर 96,500 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गए हैं।
आने वाले दिनों में बढ़ेगी चांदी की डिमांड
वहीं, बात करें चांदी की कीमतों (Silver Prices) की तो आज एक ही दिन में चांदी के रेट में 900 रुपए प्रति किलो की तेजी आई है, जिसके बाद इसके भाव अब 1,17,600 रुपए प्रति किलो हो गए हैं। खास बात यह है कि मानसून के इस पूरे सीजन में चांदी के भाव 1 लाख रुपए प्रति किलो से नीचे आए ही नहीं हैं। यानी की इससे पता चलता है कि में चांदी की मांग लगातार बनी हुई है और आने वाले दिनों में चांदी और भी महंगे होने की संभावनाएं हैं।
क्यों कम हुई सोने की खरीददारी
सोने-चांदी की कीमतों (Gold Silver Prices) में उतार-चढ़ाव के चलते एक्सपर्ट ने भी अपनी राय दी है। एक्सपर्ट का कहना है कि सावन का महीना पारंपरिक रूप से शादियों और अन्य बड़े कार्यक्रम के लिहाज से शांत माना जाता है। इस वजह से सर्राफा बाजार में ज्वेलरी की मांग भी घट जाती है। इसके साथ ही लगातार बढ़ती महंगाई और सोने-चांदी (Sone Ke Damm) के ऊंचे दामों के चलते सोना आम लोगों के बजट से बाहर होता जा रहा हैं, जिससे निवेशक भी सतर्कता बरत रहे हैं।
एक्सपर्ट ने दी सोने को लेकर जारकारी
एक्सपर्ट का कहना है कि आने वाले समय में चांदी (Silver Rate) की मांग ओर अधिक बढ़ने की संभावना है। चांदी की धातु आभूषणों के साथ ही औद्योगिक उपयोगों में भी बड़े पैमाने पर यूज होती है। इस वजह से इसमे निवेश को लेकर बाजार में सतर्कता बनी हुई है। वहीं, सोना इन्वेस्टमेंट (Gold Investment) के तौर पर भी बेस्ट इन्वेस्टमेंट ऑप्शन माना जाता है।