Sone Ka Bhav : एक बार फिर से सोने की कीमत में तेजी दर्ज की जा रही है। सोने की कीमतों में उछाल आने की वजह से आम लोगों की मुश्किलें बढ़ने वाली है। वहीं निवेशकों को इसकी वजह से लाभ हो रहा है। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
अगर आप भी सोने की खरीदी करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके काफी काम की हो सकती है। बता दें कि अब एक बार फिर से सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की जा रही है। सोने की कीमतों में तेजी आने की वजह से आम लोगों की परेशानी में और भी ज्यादा इजाफा देखने को मिल रहा है।
सोने-चांदी की कीमत (Gold Silver Rate today) थमने का नाम नहीं ले रही है। दोनों ही कीमती धातुओं की कीमत में रिकॉर्डतोड़ तेजी देखी जा रही है। त्योहारी सीजन में सोना आज एक झटके में 1449 रुपये उछल कर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। जबकि, चांदी के भाव (Silver rate) में 673 रुपये की बढ़ौतरी दर्ज की गई है।
24 कैरेट सोने की कीमत (24 carat gold Rate) जीएसटी समेत अब 1,12,410 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी जीएसटी समेत 1,49,411 रुपये प्रति किलो के हिसाब से मिल रही है। आइबीजेए के अनुसार आज सोना बिना जीएसटी 1,16,903 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला है। जबकि, सोमवार को यह बिना जीएसटी (GST) 1,15,454 रुपये पर बंद हुआ था। दूसरी ओर चांदी की कीमत बिना जीएसटी (GST) 144387 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी। आज बिना जीएसटी 145060 रुपये प्रति किलो की कीमत पर खुली है। आईबीजेए (IBJA) दिन में दो बार रेट जारी करता है।
जानकारी के लिए बता दें इस सितंबर में सोना 14515 रुपये प्रति 10 ग्राम महंगा हो गया है। जबकि, चांदी की कीमत (Silver Rate) में प्रति किलो 27488 रुपये का उछाल देखा गया है। आईबीजेए (IBJA Update) के रेट्स के मुताबिक अगस्त के अंतिम कारोबारी दिन को सोना 102388 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर बंद हुआ था। चांदी भी 117572 रुपये प्रति किलो के रेट पर बंद हुई थी।
आज का सोने का भाव-
आज 23 कैरेट सोने की कीमत (Gold Rate) में भी तेजी दर्ज की गई है। इसके बाद सोना महंगा होकर 116435 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है। जीएसटी संग इसकी कीमत अब 119928 रुपये हो गई है। अभी इसमें मेकिंग चार्ज को नहीं जोड़ा गया है।
22 कैरेट सोने की कीमत-
22 कैरेट सोने की कीमत (Gold rate Today) में भी 1327 रुपये का उछलकर आया है। इसके बाद सोने की कीमत 107083 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। जीएसटी संग यह 110295 रुपये के हिसाब से मिल रहा है।
18 कैरेट सोने का रेट-
आज 18 कैरेट सोने की कीमत (18 carat gold Rate) ने भी 1086 रुपये की छलांग लगाई है। इसके बाद सोना 87677 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है और जीएसटी के साथ इसकी कीमत 90307 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई है।
14 कैरेट सोने का भाव-
14 कैरेट गोल्ड (14 carat gold Rate) में 847 रुपये का उछाल आया है। ये महंगा होकर 68,388 रुपये पर खुला है और अब जीएसटी (GST) समेत 70,439 रुपये पर पहुंच गई है।