Gold Price Update : सोने की कीमतों में आए दिन उतार चढ़ाव देखने को मिल जाता है। बता दें कि अब एक बार फिर से सोने की कीमत में गिरावट (Gold Price fall) आई है। बता दें कि सोने की कीमतों में 3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। सोने की कीमतों में गिरावट आने की वजह से जो भी लोग सोने की खरीदी करने की तैयारी कर रहे हैं तो उनके लिए ये शानदार मौका हो सकता है।
सोने की कीमतों में पिछले काफी समय से तेजी दर्ज की जा रही है। वहीं आज एक बार फिर से सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। सोने की कीमतों में गिरावट (Gold Price Update) आने की वजह से आम लोगों को काफी लाभ हो रहा है तो वहीं निवेशकों की परेशानी बढ़ गई है। खबर में जानिये सोने की कीमतों के बारे में पूरी जानकारी।
आज इस रेट मिल रहा है सोना 
वैश्विक बाजार में शुक्रवार को सोने की कीमतों में और गिरावट दर्ज की जा रही है। इसका प्रमुख कारण डॉलर में आई मजबूती और प्रॉफिट बुकिंग को बताया जा रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सोने (Sone ki kemat) की हाजिर कीमत 0.2 प्रतिशत से गिरकर 4,118.68 डॉलर प्रति औंस पर आ पहुंची है। दिसंबर डिलीवरी के लिए यूएस गोल्ड फ्यूचर्स 0.3 प्रतिशत गिरकर 4,133.40 डॉलर प्रति औंस पर आ पहुंचा है।
लगातार 9 सप्ताह तेजी देखने के बाद सोना अब साप्ताहिक (Weekly Gold Price) गिरावट की ओर बढ़ रहा है। इस सप्ताह अब तक यह 3 प्रतिशत तक लुढ़क गई है। नया ऑल टाइम हाई क्रिएट करने के बाद सोना लगातार चौथे दिन टूटा है। इस सप्ताह की शुरुआत में कीमत 4381.52 डॉलर प्रति औंस के नए पीक पर आ गई थी।
डॉलर में मजबूती आने की वजह से बढ़ी सोने की कीमत
सोने की कीमत लगातार तीसरे सत्र में बढ़ती चली जा रही है। इसकी वजह से अन्य करेंसीहोल्डर्स के लिए सोना और महंगा हो गया। दरअसल निवेशक अमेरिका के खुदरा महंगाई के आंकड़ों का इंतजार कर रहे हैं, जोकि इस सप्ताह (Gold Price Update) के अंत में आने वाले हैं। इन आंकड़ों की वजह से निवेशक ब्याज दरों पर फेडरल रिजर्व रुख को लेकर और संकेत तलाशने वाले हैं। महंगाई में किसी भी तरह की बढ़ोतरी से डॉलर में और तेजी दर्ज की जा सकती है। इससे सोने की डिमांड और घट सकती है।
राष्ट्रपति ने दी जानकारी
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ एक ट्रेड समझौते पर पहुंचने की संभावना लगाई जा रही है। दोनों के बीच अगले सप्ताह दक्षिण कोरिया (Gold Price Hike Reason) में मीटिंग होने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिकी और चीनी नेताओं के बीच मीटिंग से ट्रेड को लेकर टेंशन कम होने वाली है। इसकी वजह से डॉलर को मदद मिलने की संभावना है। सेफ एसेट के तौर पर सोने की डिमांड कम होती दिख रही है।
दोनों देशों के बीच बढ़ी टेंशन
1 नवंबर से चीन की ओर से रेयर अर्थ एलिमेंट्स के निर्यात पर नियंत्रण और इसके जवाब में इसी तारीख से अमेरिका की ओर से चीन पर 100 प्रतिशत के एडिशनल टैरिफ की घोषणा करने के बाद दोनों देशों (Gold Price News) के बीच टेंशन बढ़ती नजर आ रही है। अमेरिका ने चीन को लैपटॉप से लेकर जेट इंजन तक, सॉफ्टवेयर-संचालित प्रोडक्ट्स के निर्यात पर अंकुश लगाने की योजना पर विचार करने को लेकर बात की है। इसके अलावा चीन ने भी पलटवार की चेतावनी दी है।
वैश्विक बाजार में चांदी का ये है रेट
चांदी की हाजिर कीमत के बारे में बात करें तो चांदी की कीमत 0.6 प्रतिशत गिरकर 48.62 डॉलर प्रति औंस पर आ पहुंची है। यह मार्च के बाद से अपने सबसे खराब सप्ताह (Sone ka rate) की ओर बढ़ती नजर आ रही है। इस सप्ताह चांदी अब तक 6 प्रतिशत लुढ़क चुकी है। भारत के अंदर भी 25 अक्टूबर को चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की जा रही है।

 
			 
                                 
                              
		 
		 
		 
		