Gold Rate : सोने के दामों में निरंतर बढ़ौतरी जारी है। परंतु यह बढ़ौतरी कब तक चलेगी, इसको लेकर रिपोर्ट सामने आई है। रिपोर्ट से सोने के निवेशकों को पसीना आ सकता है। सोने के दाम इतने गिर जाएंगे, ये किसी ने सोची नहीं होगी। यह कोई और नहीं, एक सोना निकालने वाली खदान कंपनी ने ही बताया है। आइए जानते हैं पूरी रिपोर्ट।
सोने के दाम फिलहाल सातवें आसमान पर हैं, लेकिन यह दाम जमीन पर गिरने वाले हैं, वो भी धड़ाम से। सोने के दामों में इतनी तेजी के बाद गिरावट का सिलसिला भी ऐसा ही चलेगा। सोना गिरकर इतनी नीचे आ जाएगा कि सभी रिकॉर्ड तोड़ देगा, ऐसा एक खादान कंपनी का दावा है।
सोने ने दिया तगड़ा रिटर्न
इस साल सोने ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। इस साल की बात करें तो सोना 32 प्रतिशत रिटर्न दे चुका है। ऐसा तगड़ा रिटर्न देने के बाद सोना निवेशकों को झटका भी देने वाला है। सोने के दामों में गिरावट (Gold Rate) का दौर शुरू हो गया है। सोने के दाम एक लाख को छुकर काफी नीचे आ गए हैं।
एमसीएक्स पर सस्ता हुआ सोना
मंगलवार को (एमसीएक्स) मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क जून कॉन्ट्रैक्ट वाले में 728 रुपये की कटौती दर्ज की गई है। इसके बाद से यह 95,297 रुपये पर व्यापार कर रहा है। अगर सोने के पिछले बंद भाव की बात करें तो यह 96,025 रुपये थे।
4 हजार रुपये गिरे दाम
वहीं, पिछले सप्ताह सोने के वायदा भाव अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ स्तर के साथ 99,358 रुपये तक रहे थे। इस हिसाब से पिछले एक सप्ताह में सोने की कीमतों में 4000 रुपये की कटौती देखने को मिली है।
इस मामले में कमोडिटी विशेषज्ञ का कहना है कि सोने की कीमतों में अभी और ज्यादा कटौती आने की संभावना है। इसका सीधा प्रभाव अक्षय तृतीया के दिन होने वाले सोने की कीमतों पर देखने को भी मिल सकता है।
बाजार में सोने की मांग में है कमी
सोने की कीमतों में आई इस सुस्ती से बाजार में सोने की मांग और ज्यादा बढ़ सकती है। स्वर्णकारों का कहना है कि इस बार बाजार में पहले के मुकाबले सोने की मांग काफी कम है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि अक्षय तृतीया के दिन भी बाजार में कोई खास भीड़ नहीं होने वाली है।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हुआ सस्ता
घरेलू बाजार के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने की कीमतें सस्ती हुई हैं। जहां अमेरिका व चीन के साथ-साथ दूसरे देशों के बीच ट्रेड वॉर सुलझने की संभावना के चलते सोने की कीमतों (Gold Rate) में भी और ज्यादा कटौती होने की संभावना है।
सोने के रेट गिरने के कारण
ट्रेड वॉर में नरमी के चलते सोने की रेट (Gold Rate) में मंगलवार को भी कमी आई है। वहीं, दूसरी ओर निवेशक फेडरल रिजर्व की नीति का आकलन करने के लिए अमेरिकी आर्थिक आंकड़ों का वेट की रहे थे। आज हाजिर सोना 0.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,329.12 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।
अमेरिकी सोने के वायदे 0.2 प्रतिशत की कटौती के साथ 3,342.40 डॉलर हो गए हैं। इसे देखते हुए विशेषज्ञों का मानना है कि आगामी समय में सोने की कीमतों में ओर ज्यादा गिरावट आ सकती है। विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रेड वॉर अगर नरमी आती है तो सोने की कीमतें ओर ज्यादा सस्ती हो सकती है।
27,000 रुपये तक सस्ता होगा सोना
एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सोने का खनन कार्य करने वाली कंपनी सॉलिडकोर रिसोर्सेज पीएलसी के सीईओ विटाली नेसिस ने कहा है कि आगामी 12 महीनें में सोने के दाम में काफी ज्यादा कटौती हो सकती है। सीईओ ने दावा किया है कि 12 महीनों के अंदर सोने के दाम में कटौती होकर सोने की कीमत 2,500 डॉलर हो जाएंगी।
इसी के साथ सोने के रेट वैश्विक बाजार में 3,319 डॉलर प्रति औंस हैं। अगर सीईओ का यह दावा सही जाता है तो भारतीय बाजार में भी सोने के रेट 27 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ते हो सकते हैं। सोने के दाम 70 हजार रुपये रह जाएंगे।