Gold Silver Price : सावन की शुरुआत के साथ ही सोने-चांदी की कीमतों में तेजी का दौर शुरू हो गया है। कई दिनों की जोरदार गिरावट के बाद अब सोने की कीमतों ने रॉकेट जैसी रफ्तार पकड़ ली है। अगर आप भी हाल फिलहाल में सोना खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आइए खबर में जानते हैं कि इस जोरदार उछाल के बाद अब एक तोला सोने का भाव (Sone Ke Bhav) क्या हो गया है।
सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर एक बार फिर शुरू हो गया है। पिछले कई दिनों से सुस्त पड़े सोना और चांदी की कीमतों में एक बार फिर उछाल आया है। अब एक बार फिर अचानक से सोने के दाम (Gold-Silver Rate) रॉकेट पर सवार होकर सीधा आसमान छूने लगा है। आइए खबर में जानते हैं कि इस उछाल के बाद अब एक तोला सोने का भाव क्या हो गया है।
कितने बढ़े सोने के भाव
सर्राफा बाजार खुलने के साथ ही आज सोने के भाव (Sone ke Rate) में 1100 रूपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया है, जबकि चांदी में 3000 रूपये प्रति किलो का इजाफा देखने को मिला है। सोने की कीमतों (Sone Ki Kimatein) में इस बढ़ोत्तरी से जहां निवेशक खु्श हो रहे हैं। वहीं, आम ग्राहकों की जेब पर इसका असर दिखने लगा है। सावन की शुरुआत ने ही सोने की कीमतों में उथल-पुथल मचा दी है।
सोने में भारी बढ़ोतरी
पटना के सर्राफ बाजार में आज 24 कैरेट सोने के भाव (24 carat gold rate)97300 रूपये से बढ़कर 98400 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा है। जीएसटी भी इसमे जोड़ दे तो इसकी कीमत 101,372 रूपये प्रति 10 ग्राम हो गई है। वहीं, बिना जीएसटी के 22 कैरेट सोने की कीमत 91,600 रूपये प्रति 10 ग्राम और 18 कैरेट सोना 75,000 रूपये प्रति 10 ग्राम(Gold Rate 12 July 2025 ) पर कारोबार कर रहा है।
कितने उछले चांदी के भाव
एक्सपर्ट का कहना है कि एक किलो चांदी की कीमत (Silver Prices) 108,000 रूपये से बढ़कर 110,000 रूपये पर बिक रही है। अगर जीएसटी जोड़ दें तो इसकी कीमत 113,300 रूपये बनती है। उनका कहना है कि अभी फिलहाल हॉल मार्क वाले चांदी के आभूषणों की बिक्री 108 रुपए प्रति ग्राम पर हो रही है।
सोने-चांदी के गहनें के एक्सचेंज रेट
एक्सचेंज रेट की बात करें तो 22 कैरेट वाले सोने के पुराने गहनों का एक्सचेंज रेट (Gold Jewellery Exchange Rate) 89,100 रूपये हैं। इसके अलावा 18 कैरेट सोने के पुराने आभूषण का एक्सचेंज रेट (Exchange rate of 18 carat) 72,500 रूपये हैं। बता दें कि चांदी के हॉलमार्क आभूषणों का एक्सचेंज रेट 105 रूपये प्रति ग्राम है और बिना हॉलमार्क आभूषणों का एक्सचेंज रेट 103 रूपये प्रति ग्राम पर बिक रहा है। ( 14 july gold price )