Gold rate Updates :दिवाली के बाद आई सोने की कीमतों में गिरावट के बाद अब दो दिनों से सोने की कीमतों में तेजी देखी जा रही थी, लेकिन दो दिन की तेजी के बाद अब सोने की कीमतों में अचानक से गिरावट आई है। अगर आप भी इन दिनों गोल्ड (Sone Ke Bhav)खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि सर्राफा बाजार में गोल्ड के दाम क्या चल रहे हैं।
बीते दो दिनों से सोने की कीमतों में तेजी के बाद आज 8 नवंबर को एकदम से ही सर्राफा बाजार खुलने के साथ सोने की कीमतों (Gold rate Updates ) में गिरावट आई है। इस लगन सीजन में सोने की कीमतों में अचानक आई गिरावट से सोना खरीददारो को राहत मिली है। अगर आप भी इन दिनों सोना खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो आइए खबर मे जानते हैं कि अब सर्राफा बाजार में 22 और 18 कैरेट कैरेट गोल्ड कितने में मिल रहा है।
दिल्ली में शुद्ध सोने के भाव
राजधानी दिल्ली (Delhi Gold Prices) में शुद्ध सोने के भाव में गिरावट आई है। यहां पर 24 कैरेट सोने की प्रति ग्राम कीमत 55 रुपये कम हो गई है और कम होकर 12,217 रुपये पर रह गई है, जबकि बीते दिनों यह 12,272 रुपये पर बनी हुई थी।
आज 8 नवंबर को 8 ग्राम सोने का भाव 440 रुपये कम होकर 97,736 रुपये पर आ गया है। वहीं, 10 ग्राम सोने की कीमत (10 gram gold price) 550 रुपये गिरकर 1,22,170 रुपये पर कारोबार कर रहा है और 100 ग्राम सोने की कीमत बीते दिनों से 5,500 रुपये घटकर 12,21,700 रुपये पर रह गई है।
22 कैरेट सोने के रेट
22 कैरेट सोने की बात करें तो 22 कैरेट गोल्ड (22 Carat Gold Rates) 50 रुपये प्रति ग्राम गिरकर 11,200 रुपये प्रति ग्राम पर आ गया है। वहीं, 8 ग्राम 22 कैरेट सोना आज 400 रुपये की गिरावट के साथ 89,600 रुपये पर कारोबार कर रहा है। इसके साथ ही 10 ग्राम सोने की कीमत 500 रुपये गिरकर 1,12,000 रुपये पर ट्रेड कर रहा है और 100 ग्राम सोने की कीमत बीते दिनों की तुलना में 5,000 रुपये की गिरावट के साथ 11,20,000 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं।
इतने में मिल रहा 18 कैरेट गोल्ड
राजधानी दिल्ली (Delhi Gold Rate) में आज 18 कैरेट सोने के रेट में गिरावट पर दबाव रहा है। आज सोने की प्रति ग्राम कीमत 41 रुपये गिरकर 9,167 रुपये प्रति ग्राम पर ट्रेड कर रही है। वहीं, 8 ग्राम की कीमत 73,336 रुपये पर बनी हुई थी। इसके साथ ही 10 ग्राम सोने के भाव 91,670 रुपये और 100 ग्राम की कीमत 9,16,700 रुपये पर मिल रही है, जो पिछले सेशन से 4,100 रुपये गिरी है।
चांदी के लेटेस्ट रेट
बात करें चांदी की कीमतों (Silver Prices) की तो देशभर में आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 152।50 रुपये पर बनी हुई है। वहीं, 8 ग्राम चांदी की कीमत 1,220 रुपये पर रही है। वहीं, 10 ग्राम चांदी की कीमत 1,525 रुपये पर बनी हुई है और 100 ग्राम चांदी (price of 100 grams of silver) 15,250 रुपये पर बेची जा रही है। बात करें 1 किलोग्राम चांदी की तो सर्राफा बाजार में एक किलो चांदी 1,52,500 रुपये पर मिल रही है।
