Gold Price Today : सोने व चांदी की बढ़ती कीमतों ने आम लोगों के पसीने छूड़ा दिए हैं। साल के शुरूआत से ही दोनों कीमती धातुओं में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है। लेकिन अब तेजी (Gold price hike) के इस दौर पर कुछ ब्रेक लगा है। सोना पिछले छह महीनों में कई बार एक लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े के पार जा चुका है। परंतु अब सोना 95 हजार रुपये प्रति तोला से सस्ता बिक रहा है। चलिए जानते हैं 22 और 24 कैरेट गोल्ड का ताजा भाव
सोने और चांदी की कीमतों में साल की शुरुआत से ही जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। जनवरी 2025 में 75 से 76 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम मिलने वाला सोना अब 1 लाख प्रति 10 ग्राम के आसपास बिक रहा है। पिछले 6 महीने के अंदर ही सोने की कीमतों (Gold Price Today) में जबरदस्त उतार चढ़ाव देखा जा रहा हैं। आए उतार चढ़ाव की बात करें तो इसने कई बार 100000 रुपये प्रति 10 ग्राम के आंकड़े को टच किया है।
हालांकि लगातार बढ़ोतरी के बाद अब सोने में कुछ नरमी देखने को मिली है। सोने का भाव अब 95000 प्रति 10 ग्राम से नीचे आ गया है। ऐसे में अगर आप सोने के गहने (Gold Jwellry price) बनवाने की योजना बना रहे हैं तो यह आपके लिए सही मौका हो सकता है। परंतु मार्केट जाने से पहले आपको गोल्ड के लेटेस्ट रेट जरूर जान लेनी चाहिए।
चांदी की कीमतों में आया इतना उछाल-
आज रांची की सराफा बाजार में 22 कैरेट सोने का भाव (22K gold rate) 94650 रुपए प्रति 10 ग्राम रहा है। वहीं 24 कैरेट सोना 99380 रुपए प्रति 10 ग्राम बिक रहा है। चांदी की कीमतों के बारे में बात करें तो यह 128000 प्रति किलोग्राम के रेट से कारोबार कर रही है। रांची ज्वैलरी एसोसिएशन के मुताबिक सोने व चांदी की कीमतों (Silver price today) में लगातार जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है।
आज भी सोने और चांदी की कीमतों में हल्की बढ़ोतरी देखने को मिली है। गुरुवार यानी 24 जुलाई को आज चांदी (Chandi ki kemat) 128000 रुपए प्रति किलोग्राम से ट्रेड कर रही है। वहीं कल यानी 23 जुलाई को चांदी 126000 प्रति किलोग्राम के भाव से बिक रही थी। इसका मतलब यह है कि आज चांदी की कीमतों में 2000 रुपये की तेजी देखने को मिली है।
सोना की कीमतों में आया उछाल-
आज सोने की कीमत के बारे में बात करें तो 22 और 24 कैरेट सोने के कीमतों (24K Gold Price) में आज एक बार फिर से तेजी देखी जा रही है। 22 कैरेट सोने की कीमत 93,600 रुपये प्रति दस ग्राम पर चल रहा था, जबकि आज इसकी कीमत 94,650 रुपये है। इसका मतलब है इसकी कीमत (22K Gold Price) में 1050 रुपये की तेजी देखी जा रही है। इसके अलावा मंगलवार को 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 98,280 रुपये के भाव से खरीदा गया था। आज इसकी कीमत 99,380 रुपये पर चल रही है। इसकी कीमत में भी 1100 रुपये की तेजी देखी जा रही है।
रांची के प्रमुख शहरों में सोने के रेट –
बोकारो में सोने का भाव –
22 कैरेट सोने का भाव (22K Gold rate) 94,700 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट सोने का भाव 99,550 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी 1,15,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिक रही है।
जमशेदपुर में सोने का रेट –
22 कैरेट सोना 92,800 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट सोना (Purest form of Gold) 100,360 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी 1,15,680 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही है।
देवघर में सोने का रेट –
22 कैरेट सोने की कीमत 92,272 रुपये प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट सोने की कीमत (24K Gold price) 100,660 रुपये प्रति 10 ग्राम
चांदी 1,15,680 रुपये प्रति किलोग्राम से ट्रेड कर रही है।
सोने की खरीदी करते समय रखें इन बातों का ध्यान-
सोने के गहनों की खरीदी करते समय इसकी क्वालिटी (Gold Quality) को बिल्कुल भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। हॉलमार्क देखकर ही गहनों की खरीदी करनी चाहिए।, यही सोने की सरकारी गारंटी होती हैं। आपको बता दें कि भारत की एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS Hallmark) हॉलमार्क का निर्धारण करती है। सभी कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग-अलग होते हैं, जिसे देखकर और समझ कर ही आप सोने की खरीदी करें।