Gold Rate Down : हर रोज बढ़ रहे सोने के भाव में खरीदारों को काफी परेशान कर दिया है। हाल ही में जारी हुए एक अपडेट ने खरीदारों के चेहरे पर रौनक ला दी है। जारी हुए अपडेट से पता चला है कि सोने के भाव ₹3500 की गिरावट के साथ औंधे मुंह गिर गए हैं। आइए खबर में चेक करते हैं 10 ग्राम सोने के ताजा भाव।
वर्ष 2025 की शुरुआत से ही सोने के भाव लगातार सातवें आसामान को टच करते जा रहे हैं। सोने की कीमत तुम एक बार फिर उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। हाल ही में जारी हुए एक अपडेट से पता चला है कि बुलेट की स्पीड से भाग रहे सोने के भाव में ब्रेक लग चुके हैं।
आज 15 अप्रैल मंगलवार के दिन सराफा बाजार में सोने के भाव में काफी गिरावट देखी गई है। हैदराबाद में भी सोने के रेट में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट नजर आई है।
बाजार में सोने के रेट में 3500 रुपए तक की कमजोरी देखने को मिल रही। दरअसल, रिस्क सेंटीमेंट सुधरने की वजह से सोने में ऊपरी स्तरों से गिरावट (Gold Rate Down) देखने को मिल रही। क्योंकि अमेरिका ने ट्रेड पार्टनर्स पर रेसिप्रोकल टैरिफ को 90 दिनों के लिए आगे खिसका दिया है।
साथ ही चुनिंदा आइटम को इससे बाहर रखने का ऐलान किया है। ये ट्रिगर्स सोने की कीमतों (gold price today) को कम करने का काम किया है। यही वजह है कि घरेलू से लेकर विदेशी मार्केट तक सोने की कीमतों (gold price hike) में रिकॉर्ड हाई से गिरावट दर्ज किया जा रहा। बीते हफ्ते सोने का भाव रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया था।
तेलंगाना की राजधानी में गोल्ड़ और सिल्वर के रेट
हैदराबाद के सराफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। 22 कैरेट सोने की कीमत 350 रुपए गिरकर 87200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। 100 ग्राम भी 3500 रुपए सस्ता होकर 872000 रुपए पर बिक रहा है।
24 कैरेट की कीमत 330 रुपए गिरकर 95180 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा। इसी तरह 100 ग्राम की कीमत भी 3300 रुपए की गिरावट के साथ 951800 रुपए पर आ गया है।
18 कैरेट सोने की कीमतों में भी 290 रुपए की कमजोरी है, जोकि 71350 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। 100 ग्राम की कीमत भी 2900 रुपए कमजोर होकर 713500 रुपए पर आ गया है।
वायदा बाजार में गोल्ड़ की चमक
घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों (gold price today) में हल्की कमजोरी देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर सोने का जून कॉन्ट्रैक्ट करीब 110 रुपए की कमजोरी के साथ 93400 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रहा है, जोकि पिछले हफ्ते ही 93940 रुपए प्रति 10 ग्राम का रिकॉर्ड लेवल टच किया था।
वहीं, चांदी की कीमतों (silver price today) में करेक्शन देखने को मिल रहा है। MCX पर चांदी का मई वायदा करीब 280 रुपए की कमजोरी के साथ 94600 रुपए प्रति किलोग्राम के लेवल आ गई है। जबकि इसका ऑल टाइम हाई लेवल 104072 रुपए प्रति किलोग्राम है।
विदेशी बाजारों में गोल्ड़ और सिल्वर की कीमत
रिकॉर्ड रैली के बाद कॉमैक्स पर सोने की कीमतों (gold prices on comex) में थोड़ी नरमी दर्ज किया जा रहा। कॉमैक्स पर सोने का भाव 3244 डॉलर प्रति ऑन्स के पास कारोबार कर रहा है,
जोकि रिकॉर्ड हाई 3,245.42 डॉलर प्रति ऑन्स से थोड़ा नीचे कारोबार कर रहा है।
चांदी की कीमतों में हरियाली है, जोकि 32.26 डॉलर प्रति ऑन्स पर कारोबार कर रहा है।