Gold Rate In Rajasthan : अक्टूबर का आधा महीना बीतने को है और सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर अब भी जारी है। बीते दिनों के मुकाबले आज 14 अक्टूबर को सोने की कीमतों में तेजी देखी गई है। अगर आप भी इस दौरान सोना (Jaipur Gold Silver Prices) खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि इस समय में सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दाम क्या चल रहे हैं।
त्योहारी सीजन चल रहा है और इस समय में सर्राफा बाजार में खूब चहल-पहल देखी जा रही है। अब इसी चहल-पहल के बीच राजस्थान के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी दोनों की कीमतों में उछाल दर्ज किया गया है। इस ताबड़तोड़ बढ़ौतरी के चलते सोने की कीमतें नई ऊचाईयों पर पहुंच गई है। ऐसे में आइए खबर में जानते हैं कि सोने के रेट (Gold Silver Prices Update) क्या चल रहे हैं।
सोने की कीमतों में आई इतनी तेजी
इसके साथ ही आपको बता दें कि शुद्ध सोने (Pure Gold) की कीमतों में आज 0।27 प्रतिशत का सकारात्मक बदलाव आया है। बीते दिनों के मुकाबले सोने के भाव ऊपर चढ़े हैं, जिससे यह एक बार फिर अपने रिकॉर्ड स्तरों की ओर अग्रसर हो रहे हैं। आज 14 अक्टूबर को प्रति 10 ग्राम शुद्ध सोने का भाव (Pure Gold Price Today) 1,32,571 रुपये पर रहा है। जबकि बीते दिनों इसका भाव 1,32,207 रुपये पर था।
एक्सपर्ट ने कही ये बात
आज 14 अक्टूबर को 24 कैरेट सोने की कीमत (24 carat gold price) 1,32,040 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बनी हुई है। वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत (22 carat gold price) 1,21,644 रुपये प्रति 10 ग्राम व 18 कैरेट सोने का भाव 99,528 प्रति 10 ग्राम हो गया है। ज्वैलर्स का कहना है कि करवा चौथ और दीपावली की आसन्न मांग के चलते सोने में यह तेजी बरकरार रह सकती है।
जानिए क्या है चांदी के लेटेस्ट रेट
बात करें चांदी की तो सोने (Sone Ke Rate) के साथ-साथ चांदी की चमक भी बरकरार बनी हुई है। चांदी की कीमतों में आज 0.19 प्रतिशत का हल्का उछाल दर्ज किया गया, जिससे पता चलता है कि औद्योगिक और निवेश मांग मजबूत बनी हुई है।
आज 14 अक्टूबर को 1 किलोग्राम चांदी की दर (1 kg silver rate) 1,64,944 रुपये पर बनी हुई है। वहीं, 100 ग्राम चांदी की दर 16,494.36 रुपये और 10 ग्राम चांदी की दर 1,649.44 रुपये पर बनी हुई है। बीते दिनों 1 ग्राम चांदी का भाव 164.63 रुपये था, जो आज बढ़कर 164.94 रुपये प्रति ग्राम हो गया है।
जानकारो का कहना है कि ग्लोबल अनिश्चितता और डॉलर के मुकाबले रुपये की अस्थिरता के चलते निवेशक सोने और चांदी (Gold Silver Prices) जैसे सुरक्षित निवेश ऑप्शन की ओर रुख कर रहे हैं, जिससे इन कीमती धातुओं में तेजी देखने को मिल रही है।