Gold price today : बीते कई दिनों से सोने के भाव में उतर चढ़ाव का दौर जारी है। आज नवरात्रि के पहले दिन ही सोने की कीमतों में तेजी दर्ज की जा रही है। आज सोने की कीमतों (Gold price) में तेजी दर्ज की जा रही है। आइए जानते हैं आज सोने के क्या रेट है।
अगर आप भी सोने की गहने खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके काफी काम की हो सकती है। जहां एक और पिछले काफी समय से सोने की कीमतों (Sone ki kemat) में गिरावट दर्ज की जा रही थी। वहीं अब एक बार फिर सोने की कीमत रिकॉर्ड तोड़ रफ्तार से बढ़ रही है। अभी तक सोनी ने 32 फ़ीसदी तक का रिटर्न दे दिया है आईए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
24 कैरेट सोने की कीमत-
जानकारी के लिए बता दें कि आज 24 कैरेट का 10 ग्राम सोना (24K Gold Prioc) 430 रुपये, 22 कैरेट का 10 ग्राम सोना 400 रुपये और 18 कैरेट का 10 ग्राम सोना 330 रुपये महंगा हुआ है। सोने के रेट बढ़ने के बाद आज भी 22 और 24 कैरेट के सोने का रेट एक लाख से ज्यादा बना हुआ है तो आज 24 कैरेट (Sone ki kemat) के 10 ग्राम सोने का रेट 112580 रुपये, 22 कैरैट के 10 ग्राम सोने का रेट 103200 रुपये और 18 कैरेट के 10 ग्राम सोने का रेट 84440 रुपये के हिसाब से बिक रहा है।
100 ग्राम सोने के दाम-
24 कैरेट का 100 ग्राम सोना 4300 रुपये (100 Gram Gold Price) के हिसाब से मिल रहा है। वहीं 22 कैरेट का 100 ग्राम सोना 4000 रुपये और 18 कैरेट का 100 ग्राम सोना 3300 रुपये महंगा हुआ है। सोने के रेट बढ़ने के बाद आज 24 कैरेट के 100 ग्राम सोने का रेट (pure gold price) 1125800 रुपये के हिसाब से मिल रहा है। वहीं 22 कैरैट के 100 ग्राम सोने का रेट 1032000 रुपये और 18 कैरेट के 100 ग्राम सोने का रेट 844400 रुपये है।
शहरों के हिसाब से जानिये सोने के दाम-
जानकारी के लिए बता दें कि आज दिल्ली में 24 कैरेट के दस ग्राम सोने का रेट 112730 रुपये है। 22 कैरेट का दस ग्राम सोना 103350 रुपये में मिलेगा और 18 कैरेट (18K Gold Price) के दस ग्राम सोने की कीमत 84590 रुपये है।
मुंबई में 24 कैरेट के एक दस सोने का रेट 112580 रुपये है। 22 कैरेट का दस ग्राम सोना 103200 रुपये है। 18 कैरेट के दस ग्राम सोने की कीमत 84440 रुपये है।
चेन्नई में 24 कैरेट के दस ग्राम सोने का रेट (Chenai gold price) 113020 रुपये है। 22 कैरेट का दस ग्राम सोना 103600 रुपये में मिलेगा और 18 कैरेट के दस ग्राम सोने की कीमत 85800 रुपये है।
कोलकाता में 24 कैरेट के दस ग्राम सोने का रेट 112580 रुपये है। 22 कैरेट का दस ग्राम सोना 103200 रुपये में मिलेगा और 18 कैरेट के दस ग्राम सोने की कीमत 84440 रुपये है।