Gold Rate Weekly : सोने के भाव में लगातार उतार-चढाव जारी है। बीतें कई दिनों से सोने के भाव ने मार्केट मे तहलका मचा रखा है। इस साल की शुरूआत से ही सोने के भाव में काफी तेजी आई है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि जिस हिसाब से सोने के भाव में इस साल तेजी आई है आने वाले दिनों में सोने के भाव बेलगाम होते नजर आ रहे है। चलिए खबर में आपको बताते है कि बीतें सात दिन यानि एक हफ्ते में सोने के भाव कहां पहुंच गए है।
सोने की कीमतें इस साल निवेशकों के चेहरे पर रोनक लेकर आई। वहीं खरीदारों के लिए यह बड़ी चिंता का कारण बना हुआ है। लगातार बढ़ रहे सोने के भाव ने बाजार में हलचल मचा रखी है। अगर आप भी सोना खरीदने की तैयारी कर रहे है तो आइए खबर में बताते है कि 1 हफ्ते में सोने के भाव कहां पहुंच गए है।
भारतीय सर्राफा बाजार में सोने के भाव (gold prices in indian bullion market) में इस सप्ताह गिरावट देखने को मिली है जबकि चांदी की कीमतों में मजबूती आई। इस दौरान सोने के भाव (gold rate hike) में 458 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी दर्ज की गई है जबकि चांदी के भाव (silver rate today) में 61 रुपये प्रति किलोग्राम की मामूली तेजी आई है। अगर आप सोना-चांदी खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो फिर इसकी कीमतों में हफ्तेभर में हुए बदलाव और इसके लेटेस्ट रेट पर नजर जरूर डाल लें।
IBJA यानि इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (latest gold price) के मुताबिक, इस हफ्ते (28 मई से 1 जून) की शुरुआत में 24 कैरेट सोने की कीमत (gold rate) 95,813 रुपये प्रति 10 ग्राम थी, जो शुक्रवार तक घटकर 95,355 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। वहीं, 999 प्योरिटी वाली चांदी का भाव 97,397 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़कर 97,458 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया।
IBJA की दरें पूरे देश में मान्य
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन हर दिन सोने-चांदी के ताजा रेट (Latest rates of gold and silver) जारी करता है, जो पूरे देश में मान्य होते हैं। हालांकि, इन दरों में जीएसटी और मेकिंग चार्ज शामिल नहीं होते।
बीते एक हफ्ते में सोने की कीमतों में हुआ बदलाव
26 मई, 2025- 95,813 रुपये प्रति 10 ग्राम
27 मई, 2025- 95,152 रुपये प्रति 10 ग्राम
28 मई, 2025- 95,700 रुपये प्रति 10 ग्राम
29 मई, 2025- 95,525 रुपये प्रति 10 ग्राम
30 मई, 2025- 95,355 रुपये प्रति 10 ग्राम
बीते एक हफ्ते चांदी के रेटों में हुआ इतना बदलाव
26 मई, 2025- 97,397 रुपये प्रति किलोग्राम
27 मई, 2025- 96,525 रुपये प्रति किलोग्राम
28 मई, 2025- 97,446 रुपये प्रति किलोग्राम
29 मई, 2025- 98,100 रुपये प्रति किलोग्राम
30 मई, 2025- 97,458 रुपये प्रति किलोग्राम
इस तरह चेक करे सोने के भाव
बता दें कि सरकारी छुट्टियों के अलावा IBJA शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करता। आप अपने मोबाइल पर सोने का रिटेल प्राइस (Retail price of gold on mobile) जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं, जिसके बाद आपको SMS के जरिए ताजा रेट मिल जाएगा।