Gold Rates : सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। नवंबर माह की शुरुआत हो चुकी है और नवंबर की शुरुआत में ही सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। बीते कुछ दिनों के ताबड़तोड़ उछाल के बाद सर्राफा बाजार में सोना धड़ाम हो गया है। अगर आप भी सोना (Sone Ke Rate) खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि सर्राफा बाजार में 10 ग्राम के रेट क्या चल रहे हैं।
दिवाली के बाद में सोने की कीमतों में गिरावट के चलते सर्राफा बाजार में खूब रौनक देखने को मिल रही है। आज 2 नवंबर को सोने के भाव घट गए हैं। आज सर्राफा बाजार खुलने के साथ ही सोने (Gold Rates Updates) के कारोबार के लिए थोड़ी सुस्त देखी गई है। इसी बीच आईए खबर के माध्यम से जानते हैं कि सर्राफा बाजार में 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के रेट क्या चल रहे हैं।
क्या चल रहे शुद्ध सोने के भाव
शुद्ध सोने के भाव की बात करें तो 24 कैरेट सोने की कीमतों (Gold Rates) में भी गिरावट देखी गई है। अब देशभर में 10 ग्राम सोने के रेट तकरीबन 280 रुपये घट गए हैं, जो घटकर 1,23,000 रुपये गया है। वहीं, 100 ग्राम सोने के रेट (100 grams gold rate) तकरीबन 2,800 रुपये गिर गए हैं, जो गिरकर 12,30,000 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। इसके साथ ही 8 ग्राम सोने भाव में भी 224 रुपये की कमी आई है, जो घटकर 98,400 रुपये पर कारोबार कर रहा है और 1 ग्राम सोना 28 कम होकर 12,300 रुपये पर आ गया है।
ज्वैलरी बनाने के लिए बेहतर है ये गोल्ड
गोल्ड की जवैलरी बनाने के लिए तो 22 कैरेट गोल्ड का यूज (Use of 22 carat gold) किया जाता है। अब 24 कैरेट के अलावा 22 कैरेट गोल्ड की कीमतों (Gold Rate Updates) में भी गिरावट दर्ज की गई है। अब 10 ग्राम सोने का भाव 1,12,750 रुपये पर कारोबार कर रहा है, जो दिखा जाए तो बीते दिनों से 250 रुपये कम है। वहीं, 100 ग्राम का भाव 2,500 रुपये कम होकर 11,27,500 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। वहीं, 8 ग्राम सोने का भाव 200 रुपये कम होकर 90,200 रुपये और 1 ग्राम सोना 25 रुपये कम होकर 11,275 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
क्या चल रहे 18 गोल्ड के रेट
बात करें 18 कैरेट गोल्ड की तो 18 कैरेट सोने (18 carat gold Rate) के हल्के और डिजाइनर ज्वैलरी बनाए जाते हैं। अब 18 कैरेट गोल्ड के रेट में भी कमी रिकॉर्ड की गई है। ऐसे में 10 ग्राम सोना 92,250 रुपपये पर कारोबार कर रहा है, जो 210 रुपये कम है। वहीं, 100 ग्राम सोने का भाव 9,22,500 रुपये पर पहुंच गया है। इसके साथ ही 8 ग्राम गोल्ड के रेट 73,800 रुपये और 1 ग्राम गोल्ड के रेट 9,225 रुपये पर बने हुए हैं।
कितने चल रहे चांदी के रेट
सोने के अलावा बात करें चांदी की कीमतों (Silver Prices) की तो चांदी की कीमतों में बढ़त देखी गई है। इस ताबड़तोड़ तेजी के बाद 1 किलो चांदी के भाव 1,000 रुपये बढ़ गए हैं, जो बढकर 1,52,000 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं। वहीं, 100 ग्राम चांदी का भाव 15,200 रुपये पर पहुंच गया है और 10 ग्राम चांदी के रेट (10 grams of silver rate ) 1,520 रुपये पर ट्रेड कर रहे हैं व 8 ग्राम चांदी 1,216 रुपये और 1 ग्राम चांदी के रेट 152 रुपये पर पहुंच गया है।
MCX पर गोल्ड के रेट
बीते दिनों दिसंबर डिलीवरी वाले एमसीएक्स गोल्ड के कॉन्ट्रैक्ट की कीमत (MCX Gold Contract Price) में 224 रुपये की गिरावट देखी गई है, जो कम होकर 1,21,284 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गए हैं। वहीं MCX पर चांदी के कॉन्ट्रैक्ट में 112 रुपये की तेजी देखी गई है, इस बढ़त के साथ चांदी के कॉन्ट्रैक्ट भाव 1,48,399 प्रति किलो पर बंद हुए हैं।
