Gold Silver New Rate : सराफा बाजार में सोने चांदी के रेट लगातार नए हाई रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं और अभी देखिए दिवाली से पहले फिर से ऑल टाइम हाई पर पहुंच चुके हैं सोने चांदी के भाव चांदी तो 98000 के पार पहुंची और सोने का रेट भी बहुत तेज हो गया आइए देखते हैं मार्केट एक्सपर्ट का क्या अनुमान है कि इस साल के अंत तक यानी 2025 से पहले सोना कहां तक पहुंच सकता है और अभी अलग-अलग कैरेट के सोने के रेट क्या चल रहे हैं तो देखिए जरा आप अभी 78000 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच चुका है सोना इसी साल 2024 में 14889 मंहगा हुआ और चांदी भी करीब 5000 बढ़कर 97254 यानी लगभग प्रति किलो तक पहुंच चुकी है।
Gold Silver Price Rate
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन आईबीजी के लेटेस्ट रेट के मुताबिक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का भाव आज 804 बढ़कर 78241 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच चुका है जबकि इससे एक दिन पहले यानी कल इसके रेट थे ₹77410 प्रति 10 ग्राम और चांदी में तो बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुई एक ही दिन में चांदी की कीमत लगभग ₹5000 बढी 97254 और अभी डायरेक्ट चांदी का भाव 97254 प्रति किलो पहुंच है। जबकि एक दिन पहले चांदी कितनी थी 9283 प्रति किलो ही एक ही दिन में ₹5000 होने का रेट 73150 मुंबई में 73,000 कोलकाता में भी 73 भोपाल में 73050 थोड़ा बहुत फर्क होता है।
सोना चादी के रेट मे बडा बदलाव
देश के अलग-अलग लोकेशन के हिसाब से हालांकि अभी सरकार वन नेशन वन गोल्ड रेट का प्लानिंग भी कर रही है मतलब देश भर में एक ही रेट पर सोना बिके लेकिन अभी तक यह नियम लागू हुआ नहीं है ठीक है और अभी तक इसी साल सोना मैंने आपको बताया ना लगभग 20,000 मांगा हो चुका 71489 तक 1 जनवरी 2024 को सोने की कीमत थी।