Gold Silver Price today : त्योहारी सीजन का दौर तो खत्म हो चुका है लेकिन वेडिंग सीजन की चलते बाजार में काफी रौनक देखी जा रही है। इन दिनों सोना-चांदी (sona chandi ka taja bhav) की डिमांड और भी बढ़ जाती है। ऐसे में अगर आप भी सोना-चांदी खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको थोड़ा इंतजार करना होगा। आज 22 नवंबर को सोने की कीमतों में जबरदस्त उछाल देखा गया है। आइए विस्तार से जानते हैं 22-24 कैरेट गोल्ड के लेटेस्ट रेट।
सोने-चांदी की कीमतों में बदलाव का दौर जारी है। पिछले सप्ताह इन धातुओं(gold silver latest price) के रेट में तगड़ी गिरावट के बाद आज 22 नवंबर को इनकी कीमतों में जबरदस्त इजाफा हुआ है। नवंबर का महीना जाने को है और दिसंबर माह में शादियों का सीजन चरम पर होगा, ऐसे में संभावना है कि इन आने वाले दिनों में दोनों धातुओं के दाम और बढ़ सकते हैं।लेकिन आज 22 नवंबर के रेट की बात करें तो आज सोने-चांदी (Sona-Chandi Ka Bhav) की कीमतों में भी बड़ा उछाल देखने को मिला है। आइए जानते हैं इन मेटेल्स के लेटेस्ट रेट।
सोना के ताजा रेट
इस लगन सीजन में बाजारों में काफी रौनक देखने को मिल रही है। आज शुक्रवार 22 नवम्बर को गोल्ड के रेट में 330 रुपये प्रति 10 ग्राम तक का उछाल दर्ज किया गया है। मतलब शुद्ध सोने यानी 24 कैरेट गोल्ड के रेट 330 रुपये बढ़कर 78100 रुपये प्रति 10 ग्राम (24 carat gold rate) हो गए है। जबकि कल 21 नवंबर को इसके रेट 77770 रुपये था। इसके अलावा बात करें 22 कैरेट गोल्ड की तो 22 कैरेट सोने की कीमत आज 22 नवंबर शुक्रवार को 300 रुपये उछलकर 71600 रुपये प्रति 10 ग्राम (22 carat gold ke rate) हो गई। इससे एक दिन पहले इसका भाव 71300 रुपये था।यानी कि एक दिन में 22 कैरेट गोल्ड में 300 रुपये का उछाल आया है।
18 कैरेट गोल्ड के भाव
वैसे तो सोने-चांदी की डिमांड (sona chandi ki Demand) सारा साल बरकरार रहती है। लेकिन खासकर इस वेडिंग सीजन में हल्के गोल्ड की डिमांड बढ़ जाती है। इसी बीच 18 कैरेट गोल्ड (18 carat gold rate) की बात करें तो आज 22 नवंबर शुक्रवार को इसकी कीमत में 240 रुपये का इजाफा हुआ है। अब18 कैरेट गोल्ड के रेट 58580 रुपये प्रति 10 ग्राम यानी प्रति तोला हो गई है। जबकि कल इसके भाव 58340 रुपये पर ट्रेड कर रहे थे।
चांदी की कीमतों में नहीं हुआ कोई बदलाव –
इसके अलावा बात करें चांदी की कीमत की तो आज 22 नवंबर शुक्रवार को चांदी की कीमतें स्थिर बनी हुई हैं। बाजार में आज चांदी की कीमत 92000 रुपये प्रति (chandi ka aaj ka bhav) किलो ही रही है। जबकि इससे पहले कल यानि 21 नवंबर को भी इसका यही भाव था।इस समय वेडिंग सीजन के दौर जारी है। ऐसे में चार दिनों से लगातार सोने की कीमतों (Chandi ke latest Rate) में तेजी देखी जा रही है और हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोना खरीदते समय हमेशा सोने की शुद्धता की जांच करें।