इन दिनों वन्यजीव अभ्यारण्य में पर्यटन स्तर चल रहा है जो लोग ज्यादा पैसे देकर के सफारी का लुफ्त लेते है। उनके लिए अच्छी खबर आ गयी है क्योकि आप अब सिर्फ 100 रूपये में दुधवा नेशनल पार्क के घने जंगलों की सैर कर सकते है इसके साथ ही यात्रा का लाभ पूरे सालभर उठा सकते है।
ईको टूरिज्म के लिहाज से उत्तरप्रदेश के तीन जिलों को सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। पीलीभीत, लखीमपुर व बहराइच जिलों में स्थित वन्यजीव अभ्यारण उत्तर भारत के प्रमुख आकर्षण का केंद्र है। वैसे तो इन अभ्यारण में सफारी वाहन के जरिए पर्यटक इन जंगलों व वन्यजीवों के दीदार करते है। लेकिन आमतौर पर इसके लिए पर्यटकों को मोटी कीमत अदा करना पड़ती ह। लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि आप 100 रुपए से भी कम खर्च में दुधवा नेशनल पार्क के जंगलों व शारदा डैम की सैर कर सकते हैं तो आपको हैरानी तो ज़रूर होगी। लेकिन आप थोड़े से पैसे में आसानी से विंटेज मीटरगेज ट्रेन में सफर कर सकते है।
ये है टाइम टेबल व किराया
यदि आप भी इस आईकॉनिक रेल यात्रा का लुत्फ उठाना चाहते है तो इसके लिए आपको सबसे पहले खीरी जिले के मैलानी जंक्शन पहुंचना होगा। जहां से पहली ट्रेन सुबह 7:20 बजे मैलानी से छूट कर 11:12 बजे बिछिया स्टेशन पहुंचती है। वहीं दूसरी ट्रेन सुबह 8:50 बजे छूटकर 12:43 बजे बिछिया पहुंचती है। वहीं वापसी में बिछिया रेलवे स्टेशन से पहली ट्रेन 12:40 बजे निकलकर वापस शाम 5:00 बजे मैलानी पहुंच जाती है। वहीं दूसरी ट्रेन 13:48 बजे छूटकर शाम 5:55 बजे मैलानी पहुंच जाती है। आपको इस मीटरगेज रेल राउंड ट्रिप के लिए महज 98 रुपए का टिकट लेना होगा। इस यात्रा के दौरान आपको दुधवा नेशनल पार्क के घने जंगलों की सैर करने का मौका मिलेगा।
कैसे पहुंचे मैलानी?
पीलीभीत से मैलानी की दूसरी लगभग 76 किलोमीटर तक है इसके साथ ही मैलानी जाने के लिए ट्रेन, या बस का रूट ले सकते है इसके साथ ही ट्रेन से मैलानी जाने में लगभग 2 घंटे का समय लगता है।