Rajasthan News :राजस्थान में प्रगति कार्य लगातार रफ्तार पकड़ रहा है। यहां के कई शहरों का दोहरीकरण किया जा रहा है। बता दें कि अब यूपी के 16 शहरों को स्मार्ट (City in Rajasthan) बनाया जाएगा। इसकी वजह से आम लोगों को काफी लाभ होने वाला है। आइए जानते हैं इसकी पूरी प्लानिंग।
राजस्थान के कई शहरों का दौहरीकरण कराया जा रहा है। बता दें कि अब यूपी के 16 शहरों को स्मार्ट बनाया जाएगा। इन शहरों को नया रूप मिलने की वजह से यहां पर प्रॉपर्टी की कीमतों (Property Price Hike) में भी तेजी दर्ज की जाने वाली है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से इस बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं इस बारे में।
बजट को मिली स्वकृती
केन्द्र की स्मार्टसिटी योजना की तर्ज पर 16 शहर क्लीन, ग्रीन एवं ईको शहर के रूप में विकसित किये जाने वाले है। धार्मिक एवं पर्यटन (City Devlopment in Rajasthan) के लिहाज अहमियत वाले शहर के लिए खास योजना पर काम करना अब जल्द ही शुरू होगा। मुख्यमंत्री बजट घोषणा साल 2025-26 के तहत स्वीकृत कार्य इस योजना में शामिल कर दिये गए है।
कमेटी का हुआ गठन
स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि योजना क्रियान्वित को लेकर सूचीबद्ध किए गए शहरों से संबंधित जिला कलक्टर की अध्यक्षता में कमेटी (Rajasthan News) का गठन किया जाने वाला है। योजना के तहत आरयूआईडीपी की ओर से जिला कलक्टर को भेजे गए पत्र में स्मार्ट सिटी प्रस्ताव में कार्य करवाने के लिए 16 शहरों में पुष्कर (Rajasthan Major City Devlopment) को प्रमुखता दी जा रही है और इसके साथ ही इसको स्मार्ट क्लीन और ग्रीन इको सिटी के रूप में विकसित किया जाने वाला है।
इतने क्षेत्र में होगी उन्नति
शहर का लगभग 3 से 4 वर्ग किलोमीटर के प्रमुख सड़क खंड को आदर्श क्षेत्र को उन्नत सड़कें, स्मार्ट सौर स्ट्रीट लाइटिंग, छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र, बेहतर हरियाली, उपयोगिता नलिकाओं (Facilities in Rajasthan City) जैसे आवश्यक बुनियादी ढांचे पर काम करते हुए एकीकृत विकास को प्रदर्शित लाइट हाउस क्षेत्र के रूप में चिन्हित और विकसित किया जा रहा है।
इन शहरों को किया गया है शामिल
इन शहरों की लिस्ट में पुष्कर सहित बूंदी, नाथद्वारा, खाटूश्यामजी, माउंट आबू, बालोतरा, भरतपुर, बीकानेर, (Bikaner News) सवाईमाधोपुर, अलवर, जोधपुर, जैसलमेर, किशनगढ़, भिवाडी, भीलवाडा, मंडावा शहरी क्षेत्र को शामिल किया गया है।