दुनियाभर में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले सर्च इंजन गूगल में ऐसी कई सारी खूबियां आपको मिल जाती है जिसके बारे में ज्यादा लोगो को पता नहीं होता है लेकिन गूगल की एक मजेदार ट्रिक के बारे में आज हम आपको बता रहे है जिसके बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे। यह ट्रिक गूगल सर्च का अनुभव काफी आसान कर देती है तो आइए जान लेते है इस ट्रिक के बारे में जानते है।
Barrel Roll
यदि आप गूगल का इस्तेमाल करते है और आपने अभी तक Barrel Roll गूगल सर्च के बारे में नहीं सुना है तो आपके बता दे ये काफी मजेदार है अगर आप गूगल सर्च बार में जाकर Do A Barrel Roll टाइप करेंगे तो आपका गूगल पेज ऑटोमैटिक घूमने लग जाएगा।
Google Gravity
ये ट्रिक आपको एक बार अवश्य देखने को मिल जाएगी इस ट्रिक का यूज करने के लिए आपको गूगल सर्च बार में जाकर के बस टाइप करना है और Google Gravity और फिर पहले लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद में जो होगा वह वाकई में काफी मजेदार होने वाला है इसमें आपको पूरा पेज बिखरता हुआ दिखाई देगा।
Flip a Coin
गांव में क्रिकेट खेलते वक्त आपने कई बार टॉस के लिए सिक्का उछाला होगा। लेकिन क्या हो यह काम बिना सिक्के के ही हो जाए। जी हां ऐसा हो सकता है और इसमें आपकी हेल्प करेगा गूगल। अगर आपक Flip a Coin गूगल पर सर्च करते हैं तो आपके सामने डिजिटल सिक्का आ जाएगा। जिसे आप फ्लिप कर सकते हैं।
Askew
गूगल की ये ट्रिक काफी मजेदार होने वाली है इसमें आपको Askew टाइप करना है और इसके बाद में जो होगा वह काफी मजेदार होने वाला है यह गूगल का पेज आपको सीधे के बजाय उल्टा झुका हुआ नजर आएगा।