साल 2010 से स्टार प्लस का मोस्ट पॉपुलर सीरियल साथ निभाना साथिया तो आपको याद ही होगा इस सीरियल में गोपी बहू और अहम जी की शादी की नोंक झोक आपको खूब देखने को मिली थी इसके साथ ही कोकिलाबेन का किरदार भी लोगो को काफी ज्यादा पसंद आया था वही अहम की बहन और कोकिला की बेटी का किरदार निभाने वाली किंजल मोदी भी आपको अच्छे से याद होगी ? आज हम आपको टीवी की फिरोजा खान की बात कर रहे है जिन्होंने साथिया में गोपी बहू की नाक में दम करने में कोई कमी नहीं छोड़ी लेकिन इतने सालो के बाद में किंजल कहा है कैसे दिखती है और क्या करती है अगर आप भी यह सभी जानने के उत्सुक है तो आइए आज हम आपको इन सभी बातो की जानकारी देने जा रहे है तो आइए जान लेते है।
इस तस्वीर को जरा गौर से देखिए, काला रंग का बुर्खा पहनी नजर आ रही, यह एक्ट्रेस कोई और नहीं बल्कि किंजल उर्फ फिरोजा खान है, जो इस तस्वीर में काफी डिफरेंट नजर आ रही है और पहले से ज्यादा हेल्दी दिख रही है।
आपको बता दे, फिरोजा खान का जन्म 14 फरवरी 1985 को मुंबई में हुआ और उनकी पढ़ाई बीपीएम है स्कूल से हुई है इसके साथ ही मुंबई निवर्सिटी से डिग्री ली। और अपने करियर की शुरुआती दौर में फिरोजा खान को कुछ समय के लिए कॉल सेंटर में भी काम करना पड़ा, इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग और कुछ टीवी ऐड में काम किया। वही साल 2009 में फिरोजा खान सबसे पहले टीवी सीरियल बिग स्विच 3 में नजर आई। हालांकि, फिरोजा को सबसे ज्यादा पापुलैरिटी टीवी सीरियल साथ निभाना साथिया में किंजल का किरदार निभाने से मिली। इसके अलावा फिरोजा सावधान इंडिया, जाना ना दिल से दूर और कोई लौट के आया है सीरियल में नजर आ चुकी हैं।