नई दिल्ली: दिवाली के महापर्व से पहले केंद्र सरकार ने महंगाई पर नकेल कसने का बड़ा काम किया है। केंद्र सरकार की ओर से लोगों को बड़ी राहत देते हुए जीएसटी दरों में चौंकाने वाला बदलाव किया गया है। जीएसटी स्लैब को लेकर सरकार के इस फैसले से स्मार्ट टीवी, एसी और फ्रिज जैसे उत्पाद अब सस्ते हो जाएंगे। अगर आप खरीदारी करने का प्लान बना रहे हैं, तो थोड़ा रुक जाइए। नए जीएसटी स्लैब 22 सितंबर 2025 से लागू होंगे।
इसका फ़ायदा कारोबारी को टैक्स जमा करने के रूप में होगा, वहीं दूसरी ओर ग्राहकों को कम क़ीमत पर ख़रीदारी के रूप में मिलेगा। जीएसटी की नई दरें अब 22 सितंबर से लागू होने जा रही हैं। 22 सितंबर से स्टोर में रखा पुराना सामान भी ग्राहकों को कम क़ीमत पर उपलब्ध होगा। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को जीएसटी परिषद की बैठक के बाद यह जानकारी दी।
इन वस्तुओं पर केवल 18 प्रतिशत जीएसटी
जीएसटी परिषद की 56वीं बैठक में एक बड़ा बदलाव किया गया है। पहले 32 इंच से बड़ी स्क्रीन वाले टीवी, एसी और डिशवॉशर पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता था, लेकिन अब इसे घटाकर 18% कर दिया गया है। घटी हुई दरों का लाभ मॉनिटर, प्रोजेक्टर और इलेक्ट्रिक एक्युमुलेटर (गैर-लिथियम आयन) पर भी मिलेगा।
अब उम्मीद है कि सरकार के इस फैसले से बड़ी स्क्रीन वाले टीवी की मांग भी बढ़ेगी। इतना ही नहीं, लोग एसी खरीदने में भी दिलचस्पी दिखाएंगे। सरकार की मानें तो डिशवॉशर पर जीएसटी कम होने से जीवन जीने में आसानी बढ़ेगी। मॉनिटर और प्रोजेक्टर जैसी वस्तुओं की कीमतों में कमी का फायदा शिक्षण संस्थानों, दफ्तरों और डिजिटल लर्निंग सेंटरों को मिलने वाला है। इस बार दिवाली पर बाजारों में रौनक रहने की संभावना है।
ये कम्पनियां बिक्री बढ़ा रही हैं।
जीएसटी में कटौती के बाद दिवाली पर इलेक्ट्रिक सामानों की खरीदारी में उछाल आने की संभावना है। दिल्ली से पहले ई-कॉमर्स कंपनियों ने भी सेल का ऐलान कर दिया है। फ्लिपकार्ट और अमेज़न ने सेल का ऐलान कर दिया है। दोनों कंपनियों ने अभी तारीख का खुलासा नहीं किया है, लेकिन दोनों कंपनियां स्मार्टफोन से लेकर रेफ्रिजरेटर और फैशन से लेकर ब्यूटी प्रोडक्ट्स तक, हर चीज़ पर भारी छूट देने वाली हैं।
