Gurugram News :गुरुग्राम में मेट्रो का लगातार विस्तार हो रहा है। अब यहां पर 454 करोड़ रुपये की लगात से 1.80 किलोमीटर (Gurugram Metro Expansion) लंबा ट्रैक बनाया जाने वाला है। इसकी वजह से शहर में रोजगार के नए नए मौके मिलने वाले हैं। आइए जानते हैं इस बारे में पूरी जानकारी।
गुरुग्राम में मेट्रो का लगातार विस्तार किया जा रहा है। अब यहां पर एक और नये मेट्रो लाइन ट्रेक को बनाया जाएगा। ये नया मेट्रो लाइन ट्रेक (Gurugram Metro Track) 1.80 KM लंबा होगा। इस मेट्रो लाइन के बनने की वजह से लाखों लोगों का सफर काफी ज्यादा आसान हो जाएगा। नई मेट्रो लाइन को लेकर सरकार ने प्लान तैयार कर लिया है। जल्द ही मेट्रो (Metro Expansion) की इस परियोजना को धरातल पर उतारा जाएगा।
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो का होगा विस्तार
गुरुग्राम रेलवे स्टेशन तक ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के विस्तार करने की तैयारी की जा रही है। जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (GMRL New Project) को सौंप दी जाने वाली है। इस पर लगभग 454 करोड़ रुपये तक का खर्च आने वाला है। जीएमआरएल की ओर से इस विस्तार को मंजूरी के लिए हरियाणा सरकार और शहरी आवास मंत्रालय के समक्ष रखा जाएगा।
इतने लंबे मेट्रो रूट का होगा निर्माण
जीएमआरएल ने ओल्ड गुरग्राम मेट्रो के तहत 28.5 किमी लंबा मेट्रो रूट तैयार करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसमें 27 स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। इस परियोजना (Gurugram Metro Project) के तहत सेक्टर-पांच में एक स्टेशन प्रस्तावित रहने वाली है। मेट्रो रूट पर यात्रियों की संख्या को बढ़ाने के लिए ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो का विस्तार रेलवे स्टेशन तक करने को लेकर विचार विमर्श किया जा रहा था। इसके बाद जीएमआरएल (GMRL News) ने खर्चे के आंकलन की रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी राइट्स को सौंप दी गई थी।
बनेगा इतने किलोमीटर लंबा ट्रेक
यहां पर 1.80 किलोमीटर लंबा मेट्रो का ट्रैक बनाया जाएगा। रेलवे स्टेशन पर मेट्रो स्टेशन का निर्माण करने के लिए 1069 वर्ग मीटर जमीन की जरूरत रहने वाली है। इसमें हरियाणा सरकार की 419 वर्ग मीटर, निजी जमीन (Land acqusition for Gurugram Metro) 446 वर्ग मीटर और 204 वर्ग मीटर रेलवे विभाग की जमीन को शामिल किया गया है।
यह जमीन एंट्री और एग्जिट गेट बनाने के लिए चाहिए। इसके अलावा सेक्टर-पांच मेट्रो स्टेशन पर 605 वर्ग मीटर जमीन की जरुरत रहने वाली है। गुरुग्राम रेलवे मेट्रो स्टेशन (Gurugram Railway Metro Station) पर एस्क्लेटर निर्माण पर करीब 12.70 करोड़ रुपये तक का खर्च आने वाला है।
मेट्रो रूट का होगा निर्माण
हरियाणा मास रैपिड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (HMRTC New Project) ने भोंडसी से रेलवे स्टेशन तक भी मेट्रो रूट को बनाने की तैयारी कर दी है। रेलवे स्टेशन तक मेट्रो इस रूट में प्रस्तावित है। हालांकि इस रूट की डीपीआर तैयार करने की जिम्मेदारी एचएमआरटीसी ने राइट्स को सौंप दी जा चुकी है।
हालांकि इसमें समय लगने वाला है। इस स्थिति में नई योजना (Gurugram Metro new plan) के मुताबिक भोंडसी से सेक्टर-पांच तक मेट्रो का निर्माण किया जाने वाला है। सेक्टर-पांच में इंटरचेंज स्टेशन का निर्माण होगा। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो परियोजना के तहत सेक्टर-पांच से रेलवे स्टेशन तक मेट्रो का विस्तार करने की तैयारी हो रही है।
पिलर की खुदाई का हो रहा काम
ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के पहले चरण के तहत निर्माण धरातल पर शुरू किया जा चुका है। सेक्टर-31 में यातायात सिग्नल के पास पिलर की खुदाई का काम शुरू किया जा रहा है। इसके अलावा सेक्टर-33 स्थित ट्रांसपोर्ट नगर की 25 एकड़ जमीन पर मेट्रो (Metro Devlopment) का निर्माण किया जा रहा है।
यहां पर कास्टिंग यार्ड बनाने का काम शुरू हो गया है। इस जमीन की तारबंदी की जा रही है। मेट्रो निर्माता कंपनी ने अपना कार्यालय इस जमीन पर तैयार कर दिया है। अगले महीने से मेट्रो निर्माण में तेजी आने वाली है। इसके पहले चरण के निर्माण (Metro Devlopment in Gurugram) पर 1277 करोड़ का खर्चा आने वाला है। माना जा रहा है कि मेट्रो निर्माण काम बहुत जल्दी ही रफ्तार पकड़ेगा।