हिन्दू सनातन धर्म में वैसे तो सभी दिन का ख़ास महत्व होता है लेकिन गुरूवार के दिन की महिमा कुछ अलग ही है। गुरूवार का दिन कुछ अहम ही माना जाता है। हिन्दू सनातन धर्म में गुरूवार का दिन भगवान विष्णु का दिन माना जाता है। इस दिन भगवान विष्णु की पूजा अर्चना करने से जीवन के तमाम दुःख खत्म होते है। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक गुरूवार के दिन कुछ छोटे मोटे उपाय करके जीवन में आ रहे संकट से मुक्ति पा सकते है। आइये गुरूवार के कुछ लाभ प्राप्ति के उपाय जान लेते है।
व्यापार में लाभ के लिए गुरूवार का उपाय
अगर आपके व्यापार में लगातार नुकसान हो रहा है। मेहनत करने के बाद भी व्यापार में मुनाफा नही हो रहा है। व्यापार से जुडी परेशानी का सामना कर रहे है। तो ऐसे में आपको गुरूवार का उपाय करना चाहिये। आपको अपने नजदीकी देवता के मंदिर जाना है और देवता को हल्दी की माला समर्पित करनी है। इस दिन आपको पीले रंग के वस्त्र धारण करके हल्दी का तिलक ललाट पे लगाना है। भगवान विष्णु की पूजा करके व्यापार वृद्धी की प्रार्थना करनी है। इस उपाय से आपके व्यापार में वृद्धी होगी। आपका व्यापार दौड़ने लगेगा।
नौकरी में प्रमोशन के लिए गुरूवार का उपाय
कई बार नौकरी वाली जगह पर अच्छा काम करने के बाद भी आपका प्रमोशन नही होता है। कई बार आपका वेतन भी बढ़ाया नही जाता है। आपको नौकरी वाली जगह पर काफी सारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। तो इस परिस्थति से बाहर निकलने के लिए गुरूवार के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद पीले रंग के वस्त्र धारण कर लेने है। इसके बाद भगवान विष्णु को पीले रंग के फुल, फल, अक्षत आदि अर्पित करने है। अब पीले रंग के कपडे में फल, फुल और नारियल आदि लपेटकर पोटली बनाकर मंदिर के प्रागंण में रखकर आ जाना है। आपके इस उपाय से नौकरी में प्रमोशन के साथ वेतन वृद्धी भी होगी।
गुरु को प्रसन्न करने के लिए गुरूवार का उपाय
अगर किसी जात की कुंडली में गुरु कमजोर है तो गुरु को मजबूत करने के लिए गुरुवार के दिन स्नान करने वाले पानी हल्दी मिलाकर स्नान करना है। साथ साथ आपको ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नम:’ मंत्र का जाप करना है। इससे गुरु ग्रह मजबूत होता है और आपके जीवन में आ रहे दुःख दूर होते है।