Haryana : हरियाणा से बड़ी खबर आ रही है जहां आज वीरवार को सीएम फ्लाइंग की टीम ने डीएसपी देवेंद्र की अगुवाई में फर्रुखनगर तहसील कार्यालय में रेड की है। जिससे कर्मचारियों में भी हड़कंप मच गया है।
करीब पांच घंटे तक चली के दौरान टीम को कई पटवारी और कर्मचारी नदारद मिले। सीएम फ्लाइंग टीम ने तहसील का रिकार्ड और दर्जनों फाईल अपने साथ लेकर गई। । रेड की सूचना मिलते ही खंड स्तरीय अन्य सरकारी कार्यालयों में कर्मचारी सतर्क हो गए। Haryana News
मिली जानकारी के मुताबिक, रेड के दौरान अन्य महकमे के कर्मी सतर्क हो गए। सीएम फ्लाइंग ने तहसील से रजिस्ट्रियों की जांच की और सर्वर डाऊन होने के कारण टीम को पूरा रिकार्ड नहीं सका। सीएफ फ्लाइंग ने अधिकारियों को एक दो दिन में रिकार्ड मुहैया कराने के लिए अधिकारियों को कहा है।Haryana News
डीएसपी देवेद्र ने बताया कि रेड का उदेश्य आमजन के कार्य पारदर्शिता से हो और उनकी लंबित समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने बताया कि कार्यालय तहसील फरूखनगर से 2024 में की गई रजिस्ट्रियों की जांच की गई और रिकार्ड प्राप्त किया गया। Haryana News
जिसके अवलोकन करने उपरांत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने बताया कि सर्वर डाऊन होने के कारण रिकार्ड पूरा नही मिल पाया है। एक दो दिन में रिकार्ड मुहैया कराने के लिए अधिकारियों को कहा गया है।