Haryana Weather : सावन के इस महीने में इस बार हरियाणा में मानसून (Haryana Monsoon) काफी एक्टिव रहा है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार यहां खूब बारिश हुई है। इसी बीच मौसम विभाग ने हरियाणा के मौसम को लेकर तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं हरियाणा के मौसम के बारे में विस्तार से।
जुलाई के इस महीने में झमाझम बारिश के चलते कई राज्यों का मौसम एकदम खुशनुमा हो गया है। हालांकि इस बारिश के दौरान बीच-बीच में धूप के चलते लोगों को कहीं-कहीं उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है। अब एक बार फिर हरियाणा में मौसम (Haryana Weather) ने करवट ले ली है। आइए खबर में जानते हैं कि हरियाणा में मौसम कैसा रहने वाला है।
हरियाणा के किन जिलो में किया अलर्ट
हरियाणा के मौसम को लेकर मौसम विभाग ने अपडेट जारी कर दिया है। आईएमडी ने हरियाणा के 4 जिलों में बारिश (Haryana Rain Alert) का यलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। इन जिलों में यमुनानगर, अंबाला, करनाल और पंचकूला जिले का नाम शामिल हैं। मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में तेज हवा और गरज-चमक के साथ बारिश के आसार है।
बता दें कि सूबे में बीते दिन बारिश रिकॉर्ड नहीं की गई। हालांकि पूरे दिन कई इलाकों में बादलों की आवाजाही लगी रही। मौसम विभाग ने आज 20 जुलाई को राज्य में तापमान बढ़ने के आसार जताए है। वहीं, 21 जुलाई को सूबे (soobe Weather Updates) में झमाझम बारिश की संभावना जताई गई है।
किन जिलों में जमकर बरसेंगे मेघा
इसी बीच मौसम विभाग (IMD Weather Forecast)की ओर से कई जिलों में बूंदाबांदी को लेकर संभावना जताई गई हैं। हालांकि इस दौरान पूरे हरियाणा में बादल छाए रहने की संभावना है।
बता दें कि इस बार सूबे में पहले के मुकाबले ज्यादा बारिश हुई है, जो पिछली बार की तुलना में तकरीबन 33 प्रतिशत ज्यादा रही है। वहीं, सबसे ज्यादा बारिश यमुनानगर में 412.8 मिमी हुई है, जबकि सबसे कम बारिश कैथल में जो 90.4 मिमी हुई हैं।
अगले दो दिनों के मौसम का हाल
हरियाण के कल के मौसम (Haryana Ka Kal Ka Mausam)की बात करें तो मौसम विभाग ने कल 21 जुलाई और 22 जुलाई को प्रदेश में तेज बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। वहीं, कल 21 जुलाई को सोनीपत, पानीपत, करनाल, कैथल और कुरूक्षेत्र में चेतावनी दी गई है। आईएमडी का कहना है कि इन जिलों में मध्यम से तेज बारिश के आसार हैं।
इसके साथ ही अन्य जिलों में भी बूंदाबांदी की संभावना है। उसके बाद 22 हुलाई को फतेहाबाद, हिसार (Hisar Weather Updates), भिवानी, पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, करनाल और पानीपत के ज्यादातर हिस्सों में तेज बारिश की संभावना है।