Haryanvi Song: हरियाणवी गानों की अपनी ताकत होती है। उनका अपना स्वाद होता है, जिसके बिना जिंदगी नीरस लगती है। समय के साथ हरियाणवी गानों की चाहत ग्रामीण इलाकों से लेकर शहरों तक फैल गई है। अब शायद ही कोई शादी या उत्सव हो जहां कोई सपना चौधरी की तरह इन गानों पर डांस न करता हो। जब इन गानों पर डांस की बात आती है तो उन बेहतरीन डांसर्स का भी जिक्र होता है जो समय-समय पर यूट्यूब पर पॉपुलर गानों के डांस कवर पेश करते हैं। ऐसा ही एक खूबसूरत डांस कवर वीडियो है यह।
अशोक देसवाल और अंजलि के पॉपुलर हरियाणवी गाने ‘दिल की धड़कन’ पर बने इस डांस कवर को नीलू मौर्या ने शेयर किया है। उन्होंने इस डांस वीडियो को पिछले साल अगस्त के महीने में शेयर किया था, जिसे खबर लिखे जाने तक 12 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
वीडियो में नीलू गुलाबी साड़ी और चमकदार चोली में घर की छत पर गाने पर डांस कर रही हैं। उनका डांस देख लोग दीवाने हो रहे हैं। किसी ने लिखा है कि उन्होंने इस गाने पर ओरिजनल से भी बेहतर परफॉर्मेंस दी है। वहीं कोई लिख रहा है कि वह अगली बार भी शादी में इसी तरह की परफॉर्मेंस देना चाहेंगी।
जानकारी के लिए बता दें कि नीलू मौर्य ने 2015 में अपना यूट्यूब चैनल शुरू किया था। तब से लेकर अब तक वह 261 डांस वीडियो शेयर कर चुकी हैं। उनके चैनल को 1.73 मिलियन यानी 17 लाख 30 हजार से ज्यादा यूजर फॉलो करते हैं।